• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. हैडली आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
Written By भाषा

हैडली आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

वेलिंगटन
न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन लंच ब्रेक के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

पचपन वर्षीय हैडली हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसमें क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है।

आईसीसी अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने इस पूर्व कीवी ऑलराउंडर को कैप भेंट में देकर सम्मानित किया और खेल में उनके योगदान की प्रशंसा की।

हैडली ने आईसीसी सम्मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर मेरे पिताजी वाल्टर हैडली भी यहाँ होते तो यह काफी शानदार रहता। इस सम्मान से वे मुझसे ज्यादा गर्व महसूस करते। उन्होंने मुझे मेहनत करने और जीत के लिए प्रतिस्पर्धी होकर खेलने की सलाह दी थी।

हैडली ने 1973 और 1990 के बीच 86 टेस्ट खेलकर 3124 रन बनाए और 431 विकेट चटकाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट चटकाकर शीर्ष पर पहुँचने वाले वे पहले गेंदबाज थे।

हैडली ने आईसीसी शताब्दी पदक भी जारी किया और वेलिंगटन में रहने वाले छह स्वयंसेवकों को पदक प्रदान किया।