गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ग्लास्गो , शुक्रवार, 1 अगस्त 2014 (15:34 IST)

सर्दी से निजात पाना चाहता है जमैकन धावक

सर्दी से निजात पाना चाहता है जमैकन धावक -
FILE
ग्लास्गो। दिग्गज धावक उसेन बोल्ट के ग्लास्गो के हालात की कथित आलोचना को लेकर हुए विवाद के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में जमैका की टीम के उनके साथी धावक जेसन लीवरमोर ने कहा है कि वे ठंडे मौसम से दूर होने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते।

लीवरमोर ने कहा कि उन्हें स्कॉटलैंड काफी अच्छा लगा लेकिन उन्हें मौसम से निपटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद लीवरमोर ने कहा कि स्कॉटलैंड काफी ठंडा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मैं फ्रीजर में बैठा हूं। मैं इस ठंड से बाहर निकलने और कैरेबिया लौटने तथा वहां के सूरज की गर्मी लेने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।

लीवरमोर ने खेल की आधिकारिक समाचार सेवा के लिए काम कर रहे पत्रकार के सवाल के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी।

लीवरमोर जब दौड़ में हिस्सा ले रहे थे, तब ग्लास्गो में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था जबकि उसी समय जमैका के किंगस्टन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था।

जमैका के धावकों ने 200 मीटर के तीनों पदक अपने नाम किए। राशिद ड्वेयर ने स्वर्ण जबकि वारेन वेइर ने रजत पदक जीता। (भाषा)