शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 15 अप्रैल 2014 (20:58 IST)

मुक्केबाजी के पहले दौर में भारतीय चमके

मुक्केबाजी के पहले दौर में भारतीय चमके -
FILE
नई दिल्ली। भारत ने विश्व युवा चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जब बुल्गारिया के सोफिया में चल रही चैम्पियनशिप में उसके तीन मुक्केबाज दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे।

भारत के दो पुरुष और एक महिला मुक्केबाज ने दूसरे दौर में जगह बनाई है। पहली बार दोनों प्रतियोगिताओं का एक साथ आयोजन किया जा रहा है। यह चैम्पियनशिप चीन के नानजिंग में 16 से 28 अगस्त तक होने वाले युवा ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।

भारत के लिए महिला वर्ग में निखत जरीन (51 किग्रा) जबकि पुरुष वर्ग में सतीश कुमार (56 किग्रा) और श्याम काकारा (49 किग्रा) जीत दर्ज करने में सफल रहे।

पिछली विश्व युवा चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली जरीन ने तुर्की की इश्तिक नेरिमन को 3-0 से हराया और अब उन्हें कोरिया की सुकयोंग ली का सामना करना है, जिन्हें पहले दौर में बाय मिला।

दूसरी तरफ सतीश ने हंगरी के नांदोर सोका को पहले दौर में 3-0 से शिकस्त दी। वह अगले दौर में क्यूबा के जेवियर इबानेज से भिड़ेंगे।

कल रात श्याम काकारा (49 किग्रा) ने पहले दौर में यूएई के अब्दुल्ला अलमुल्ला को हराया। काकारा ने टेक्निकल नाकआउट के जरिए पहले दो दौर में ही जीत दर्ज की। भारतीय मुक्केबाज के दमदार घूंसों के आगे अब्दुल्ला को मुकाबला आगे जारी रखने के लिए अनफिट घोषित किया गया था जिससे टेक्निकल नाकआउट हुआ। अब श्याम का सामना श्रीलंका के ईशांका वितराना से होगा, जिसे पहले दौर में बाय मिला है।

इससे पहले एशियाई रजत पदक विजेता गौरव सोलंकी (52 किग्रा) और नीलकमल सिंह (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली। मंजीत (69 किग्रा: और मंजू बोंबारिया (75 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिली।

यह टूर्नामेंट 16 से 28 अगस्त तक चीन के नानजिंग में होने वाले युवा ओलंपिक का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। मुक्केबाजों को युवा ओलंपिक में भाग लेने के लिए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा। (भाषा)