शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ग्लास्गो , सोमवार, 28 जुलाई 2014 (08:50 IST)

बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत हारा

बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत हारा -
FILE
ग्लास्गो। पारूपल्ली कश्यप और ज्वाला गुट्टा जैसे स्टार खिलाड़ी कोई कमाल करने में नाकाम रहे और भारत राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 0-3 से हार गया।

ज्वाला और अक्षय देवलकर ने मिश्रित युगल मुकाबले में भारतीय अभियान की शुरुआत की लेकिन क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक से 16-21, 21-16, 11-21 से हार गए।

राष्ट्रमंडल खेल 2010 के रजत पदक विजेता कश्यप भी एकल मुकाबले में राजीव ओसेफ से 16-21, 19-21 से हार गए।

इसके बाद अक्षय और प्रणव चोपड़ा को पुरुष युगल मुकाबले में एंड्रयू हिल और क्रिस के हाथों 21-12, 13-21, 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

अब भारत कांस्य पदक के मुकाबले में सिंगापुर से खेलेगा जिसे मलेशिया ने 3-2 से हराया। (भाषा)