शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 20 अगस्त 2014 (12:30 IST)

सिखों पर फीबा से क्या बोला अमेरिकी सांसद...

सिखों पर फीबा से क्या बोला अमेरिकी सांसद... -
वॉशिंगटन। अमेरिका के 20 सांसदों के एक प्रभावशाली द्विदलीय समूह ने अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) से कहा है कि वह धर्म के प्रतीक के रूप में पगड़ी पहनने वाले सिखों के प्रति अपनी भेदभावपूर्ण नीति को खत्म करे।

कांग्रेस सदस्य जो. क्राउले और एमी बेरा के नेतृत्व में सांसदों ने फीबा के अध्यक्ष यवान मैनिनी को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो यह साबित करे कि पगड़ी बास्केटबॉल या अन्य लोकप्रिय खेल आयोजनों के दौरान खतरनाक रही है। असल में सिखों के बहुत से उदाहरण हैं, जब उन्होंने अपने धार्मिक प्रतीकों के साथ कई स्तरों पर बास्केटबॉल में सफल प्रतिस्पर्धा की है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई में रेफरियों ने दो सिख खिलाड़ियों से कहा था कि यदि उन्हें फीबा के एशिया कप में खेलना है तो उन्हें अपनी पगड़ी उतारनी होगी।

हमेशा पगड़ी पहनकर खेलने वाले खिलाड़ियों से कहा गया था कि वे फीबा के आधिकारिक नियमों में से एक का उल्लंघन कर रहे हैं जिसमें उल्लेख है कि ‘खिलाड़ी ऐसे उपकरण (वस्तु) नहीं पहनेंगे जिनसे दूसरे खिलाड़ियों को चोट पहुंच सकती है।'

हालांकि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल तथा नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन जैसे अन्य खेल लीग पगड़ी पहनकर खेलने पर कोई रोक नहीं लगाते।

फीबा के संचालन बोर्ड द्वारा इस महीने के अंत में एक बैठक में खिलाड़ियों के पगड़ी पहनने या सिर पर अन्य कोई चीज पहनकर खेलने से संबंधित मुद्दे का समाधान किए जाने की उम्मीद है। (भाषा)