शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. भारतीयों की टेबल टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छी शुरुआत
Written By
Last Modified: इंचियोन , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (12:48 IST)

भारतीयों की टेबल टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छी शुरुआत

भारतीयों की टेबल टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छी शुरुआत - भारतीयों की टेबल टेनिस व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अच्छी शुरुआत
इंचियोन। टीम स्पर्धा में लचर प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धाओं के पहले दिन सोमवार को यहां अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की तथा अचंता शरत कमल और पोलोमी घटक को छोड़कर बाकी सभी युगल जोड़ियां अगले दौर में पहुंचने में सफल रही।

अंकिता दास ने महिला एकल और महिला युगल दोनों वर्गों के अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने एकल में कुवैत की अलशामरी मेनवाह को केवल 19 मिनट में 4-0 से हराया। उन्होंने यह मैच 11-4, 11-9, 11-3, 11-9 से जीता।

उन्हें दूसरे दौर में हांगकांग की निग विंग नाम का सामना करना होगा। विश्व में 209वीं रैंकिंग की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके बाद पोलोमी घटक के साथ मिलकर महिला युगल में भी केवल 12 मिनट में 3-0 से जीत दर्ज की।

अंकिता और घटक ने पाकिस्तान की राहिला कासिफ और शबनम बिलाल को 11-5, 11-1, 11-7 से करारी शिकस्त दी। इस जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में हालांकि कोरिया के योंग सुक पार्क और हियुन यांग की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

मधुरिका पाटकर ने भी महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों वर्गों के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। महिला युगल में मधुरिका और नेहा अग्रवाल की जोड़ी ने मालदीव की ऐसात निसा और अमीनाय शरीफ को आसानी से 14 मिनट में 11-3, 11-6, 11-2 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए यह भारतीय जोड़ी अब चीन की यूलिंग झू और मेंग चेन से भिड़ेगी।

भारत के स्टार खिलाड़ी अचंता शरत कमल और पोलोमी घटक को हालांकि मिश्रित युगल में निराशा हाथ लगी और वे पहले मैच में ही 0-3 से हार गए।

शरत कमल और पोलोमी थाईलैंड के पेडासक तानविरियावेचाकुल और सुतासिनी सावेटाबुट की जोड़ी को केवल तीसरे गेम में चुनौती दे पाए। उन्होंने 25 मिनट तक चला यह मैच 6-11, 9-11, 14-16 से गंवाया। (भाषा)