शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 फ़रवरी 2014 (22:52 IST)

टाइगर वुड्स ने की डीजीसी की सराहना

टाइगर वुड्स ने की डीजीसी की सराहना -
FILE
नई दिल्ली। महान गोल्फर टाइगर वुड्स ने दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) की तारीफ करते हुए इसे 'शानदार' कोर्स करार दिया है।

पहली बार भारत यात्रा के दौरान मंगलवार को डीजीसी में 18 होल का प्रदर्शनी मैच खेलने वाले वुड्स ने एनडीटीवी से कहा, डीजीसी शानदार है लेकिन अगर फेयरवेज पर आप गलती कर गए तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह आपको काफी तनाव में डाल देता है जो काफी अच्छा है।

दुनिया के नंबर एक अमेरिकी गोल्फर वुड्स ने लगभग 5000 दर्शकों का मनोरंजन किया जो डीजीसी पर इस लुभावने मैच को देखने के लिए मौजूद थे। वुड्स ने इस कोर्स पर नौ अंडर का शानदार स्कोर बनाया और इस दौरान हजारों दर्शकों के दिल भी जीते जो उनकी एक झलक पाने के लिए आए थे।

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल और उनके अतिथियों के साथ गोल्फ का राउंड खेलने के लिए वुड्स को कथित तौर पर 15 करोड़ रुपए दिए गए। चौदह बार के मेजर चैम्पियन वुड्स ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दिया। (भाषा)