मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयार्क , शुक्रवार, 29 अगस्त 2014 (16:19 IST)

जोकोविच, सेरेना, र्मे आसानी से तीसरे राउंड में

जोकोविच, सेरेना, र्मे आसानी से तीसरे राउंड में -
FILE
न्यूयार्क। दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां लगातार 25वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया जबकि सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में अपनी 80वीं जीत दर्ज की जिससे शीर्ष वरीय खिलाड़ियां ने आराम से तीसरे राउंड में जगह सुनिश्चित की। अंतिम 32 में उनके साथ 2012 के विजेता एंडी मर्रे और मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा भी जुड़ गयीं।

लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर एक और आठवीं वरीयता प्राप्त अन्ना इवानोविच तथा 2011 चैम्पियन सांमथा स्टोसुर बाहर हो गयीं जब फ्लशिंग मिडोज पर तेज हवाओं ने खिलाड़ियों के लिये कड़ी चुनौती पेश की जो पहले ही 30 से अधिक डिग्री की गर्मी का सामना कर रहे थे।

जोकोविच ने फ्रांस के पॉल हेनरी मैथियू के खिलाफ 13 ऐस और 33 विनर लगाते हुए 90 मिनट में 6-1, 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की, जिससे 2011 का चैम्पियन खिलाड़ी आराम से अपने लगातार पांचवें फाइनल में पहुंचने की ओर बढ़ रहा है। अब जोकोविच का सामना अमेरिका के सैम से होगा।

दुनिया की नंबर एक सेरेना लगातार अपने तीसरे, कुल छठे न्यूयार्क खिताब और 18वें मेजर ट्राफी की कोशिश में जुटी हैं, उन्होंने वानिया किंग के खिलाफ 56 मिनट में 6-1, 6-0 से 25 विनर लगाये और छह बार उनकी सर्विस तोड़ी। अब सेरेना अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये वारवारा लेपचेंको से भिड़ेंगी।

आठवें वरीय मर्रे ने 27 वर्ष के जर्मनी क्वालीफायर मैथियास बाचिंगर को 6-3, 6-3, 6-4 से पराजित किया। पहले राउंड में मर्रे को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्याएं हुई थीं, लेकिन अब उन्हें कोई शारीरिक परेशानी नहीं है। उन्होंने बाचिंगर को हराने में 36 विनर लगाये।

कनाडा के पांचवें वरीय मिलोस राओनिच ने जर्मनी के क्वालीफायर पीटर गोजोवजिक पर 7-6 (7-5), 5-7, 6-4, 7-6 (7-3) से जीत दर्ज की। उन्होंने 26 ऐस और 64 विनर लगाये। आठवीं वरीयता प्राप्त अन्ना इवानोविच को पांच साल में यूएस ओपन में पहली बार शुरू में बाहर होना पड़ा, यह दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा से 5-7, 4-6 से हार गयी। चौथी वरीय एग्निस्का रादवांस्का को पेंग शुआई ने पराजित किया।

24वीं वरीय स्टोसुर को इस्तोनिया की काईया कानेपी से 3-6, 6-3, 7-6 (10-8) से हार का मुंह देखना पड़ा। क्वितोवा ने चेक गणराज्य की साथी खिलाड़ी पेत्रा सेतकोवस्का को 6-4, 6-2 से हराया। विक्टोरिया अजारेंका ने 0-3 से पिछड़ने के बाद लगातान नौ गेम जीतकर अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहाले को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।

अमेरिका के केवल तीन पुरूष खिलाड़ी ही दूसरे राउंड में जगह बना सके थे। लेकिन 13वें वरीय जान इस्नर और सैम ने अंतिम 32 में प्रवेश किया। 2011 में क्वार्टरफाइनल में पहुंचे इस्नर ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 7-6 (7-5), 6-4, 6-2 से हराया जबकि सैम ने स्पेन के गुलीरेमो गार्सिया लोपेज पर 6-3, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।

विम्बलडन में राफेल नडाल को हराने वाले आस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय निक क्रिगियोस ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-4, 7-6 (7-2), 6-4 से मात देकर तीसरे राउंड में जगह बनायी। अब उनका सामना स्पेन के अनुभवी टामी राबरेडो से होगा जिन्होंने इटली के सिमोन बोलेली को पांच सेट तक चले मुकाबले में 5-7, 6-7, (5-7), 6-4, 6-3, 6-2 से हराया। (भाषा)