मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. कबड्डी में पुरुष टीम की थाईलैंड पर बड़ी जीत
Written By
Last Modified: इंचियोन , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (15:14 IST)

कबड्डी में पुरुष टीम की थाईलैंड पर बड़ी जीत

कबड्डी में पुरुष टीम की थाईलैंड पर बड़ी जीत - कबड्डी में पुरुष टीम की थाईलैंड पर बड़ी जीत
इंचियोन। पिछली 6 बार की चैंपियन भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 17वें एशियाई खेलों में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए ग्रुप ए में लीग चरण के मैच में सोमवार को यहां थाईलैंड को 66-27 के बड़े अंतर से हराया।

पिछले मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम ने फिर से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती और अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी खेल के हर विभाग में पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

भारत ने पहले हाफ में ही 29-15 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भारतीयों ने दूसरे हाफ में थाईलैंड के खिलाड़ियों को कबड्डी का कड़ा सबक सिखाया और 37-12 की बढ़त से मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने आउट में 48 और लोना में 8 अंक बनाए। इसके अलावा टीम को 10 बोनस अंक भी मिले।

एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को पहली बार शामिल किया गया और भारतीय टीम ने तब से अपने इस पारंपरिक खेल में दबदबा बनाए रखा है। उसने पिछले सभी 6 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। (भाषा)