शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri, Asian Games, Rohan Bopanna
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (18:44 IST)

एशियन गेम्स में यूकी भांबरी की चुनौती पहले ही दौर में टूटी

एशियन गेम्स में यूकी भांबरी की चुनौती पहले ही दौर में टूटी - Yuki Bhambri, Asian Games, Rohan Bopanna
न्यूयॉर्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में खेलने के चक्कर में एशियाई खेलों से बाहर रहे देश के नंबर 1 एकल खिलाड़ी यूकी भांबरी की चुनौती पहले ही दौर में टूट गई जबकि एशियाई खेलों के युगल स्वर्ण विजेता रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली।
 
 
विश्व रैंकिंग में 98वें नंबर पर मौजूद यूकी को फ्रांस के पियेरे ह्यूज हर्बट ने लगातार सेटों में 6-3, 7-6, 7-5 से पराजित किया। यूकी ने यूएस ओपन के लिए एशियाई खेलों को तिलांजलि दी थी लेकिन इसका उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। यदि वे एशियाई खेलों में खेलते तो देश के लिए पदक जीत सकते थे।
 
इस बीच एशियाई खेलों के युगल स्वर्ण विजेता भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक ने अमेरिकी जोड़ी मार्टिन रेडलिकी और इवान झू को 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

शरण के साथ स्वर्ण जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलीन के साथ साइप्रस के मार्कस बगदातिस और जर्मनी मिशा ज्वेरेव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। लेकिन लिएंडर पेस, पूरव राजा और जीवन नेदुचेझियन को अपने अपने जोड़ीदारों के साथ पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।