शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Table Tennis Championship, Indian men table tennis team, Indian women table tennis team
Written By
Last Modified: कुआलालम्पुर , मंगलवार, 1 मार्च 2016 (18:25 IST)

पुरुष टेटे टीम हारी, महिला टीम चौथे राउंड में

पुरुष टेटे टीम हारी, महिला टीम चौथे राउंड में - World Table Tennis Championship, Indian men table tennis team, Indian women table tennis team
कुआलालम्पुर। भारत की पुरुष टीम को नाइजीरिया के हाथों यहां चल रहे विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के सेकंड डिवीजन ग्रुप एफ के तीसरे राउंड के मुकाबले में मंगलवार को 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन महिला टीम ने अपने अभियान को जारी रखते हुए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
 
पुरुषों को जहां एकतरफा शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए पुर्तगाल को सुबह हुए मुकाबले में 3-0 से पराजित कर चौथे राउंड में जगह बना ली।
 
लगातार दो मैच जीत चुकी भारत की पुरुष टीम की अगुवाई कर रहे अचंत शरत कमल ने कुछ संघर्ष किया लेकिन वे अपने से उच्च रैंकिंग वाले नाइजीरियाई खिलाड़ी सेगुन टोरियोला की चुनौती से पार नहीं पा सके। शरत को 13-15, 6-11, 13-11, 5-11 से हार झेलनी पड़ी। 
 
इससे पहले ओपनिंग मैच में सौम्यजीत घोष को अरुणा कादरी ने 11-5,  11-4, 11-3 से एकतरफा अंदाज में पराजित कर दिया। 0-2 से पिछड़ चुकी पुरुष टीम के लिए एंथनी अमलराज ने जीत के साथ वापसी का कुछ प्रयास किया, लेकिन उन्हें 13-11, 8-11, 9-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
हालांकि पुरुष टीम को अभी ग्रुप में दो मैच और खेलने हैं, जिनमें वे बुधवार को स्विटजरलैंड और अगले मैच में स्लोवाक गणराज्य से भिड़ेंगे। भारत को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए शेष दोनों मैच जीतने होंगे।
 
महिला टीम ने पुर्तगाल के खिलाफ अपने तीसरे राउंड के मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मणिका बत्रा ने लीला ओलिविएरा को पहले मैराथन मुकाबले में 11-5, 7-11, 11-8, 9-11, 11-9 से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे मैच में मौमा दास ने केटी मार्टिन्स को लगातार गेमों में 11-5, 11-9, 11-6 से हराकर स्कोर 2-0 किया।
 
तीसरे और आखिरी मुकाबले में के शामिनी ने पैट्रिसिया मासिएल को 11-1,  11-4, 11-9 से हराकर टीम को 3-0 से जीत दिला दी। भारतीय महिलाएं अगले मैच में नाइजीरिया के खिलाफ उतरेंगी, जबकि ग्रुप जी में उनका आखिरी मैच क्रोएशिया के खिलाफ गुरुवार को होगा। (वार्ता)