बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Super Series Finals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (19:47 IST)

साइना नेहवाल सुपर सीरीज फाइनल के सेमीफाइनल में

साइना नेहवाल सुपर सीरीज फाइनल के सेमीफाइनल में - World Super Series Finals
दुबई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां कोरिया की बेई यून जू को तीन गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वर्ष 2011 में फाइनल्स में जगह बनाने वाली दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना ने दुनिया की आठवें नंबर की बेई को ग्रुप ए के महिला एकल मुकबाले राउंड रोबिन मुकाबले में 15-21, 21-7, 21-17 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।
 
दोनों खिलाड़ियों के खेल में काफी समानता है और दोनों ने लंबी रैली और स्मैश पर अधिक ध्यान दिया। साइना ने नेट पर आकर आक्रमण किया और अधिक रैलियों की कोशिश की, जिससे बेई ने गलतियां की। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 10-4 की बढ़त बनाई लेकिन ब्रेक तक उनकी बढ़त 11-8 की ही रह गई।
 
कोरियाई खिलाड़ी ने 14-14 के स्कोर पर बराबरी हासिल की और फिर आसानी से पहले गेम जीत लिया। दूसरे गेम में साइना ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई लेकिन बेई ने 6-6 पर स्कोर बराबर कर लिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 11-6 किया। साइना ने दूसरे गेम में अंतिम 16 में से 15 अंक जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर किया। 
 
तीसरे और निर्णायक गेम में बेई ने 5-1 की बढ़त से बेहतर शुरुआत की लेकिन साइना ने कुछ दमदार स्मैश और लंबी रैलियां खेलते हुए वापसी की। कोरियाई खिलाड़ी ने हालांकि ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाए रखी थी। साइना ने हालांकि ब्रेक के बाद नेट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-13 की बढ़त बनाई। 
 
कोरियाई खिलाड़ी ने इसके बाद एक शॉट बाहर मारा जबकि साइना ने एक और अंक जुटाकर स्कोर 17-13 कर दिया। कोरियाई खिलाड़ी ने स्कोर 16-19 किया लेकिन साइना ने लगातार दो स्मैश के साथ गेम और मैच अपने नाम कर लिया। (भाषा)