शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cup Soccer 2020
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (13:58 IST)

फुटबॉल में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली को धमकी

फुटबॉल में भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली को धमकी - World Cup Soccer 2020
लंदन। कतर को विश्व कप फुटबॉल 2022 की मेजबानी मिलने के पीछे भ्रष्टाचार के सबूत देने वाली मुखबिर ने कहा कि उसे और उसके बच्चों को मिल रही धमकियों के मद्देनजर उसे एफबीआई से संरक्षण की पेशकश की गई है।
 
कतर 2022 की बोली लगाने वाली टीम के लिए काम कर चुकी फेड्रा अलमजीद ने 2018 और 2022 विश्व कप की बोलियों में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी जांचकर्ता माइकल गार्शिया को दी थी।
 
अलमजीद ने स्काय स्पोर्ट्स न्यूज से कहा कि क्या मुझे मुखबिर होने का खेद है। इससे निजी तौर पर और जज्बाती तौर पर मुझे नुकसान हुआ है। मुझे पूरी जिंदगी संभलकर रहना होगा। उसने कहा कि इससे मेरे बच्चों और मेरी सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है, लेकिन मैंने कुछ देखा जो मुझे बताना ही था। 
 
सने कहा कि मैंने कई साइबर हमले झेले जिनमें से अधिकांश मेरे बच्चों को निशाना बनाकर किए गए थे। मेरा मानना है कि यह कतर के ही कुछ लोगों ने किए हैं। उन्हें मेरे बारे में बहुत कुछ पता है और फीफा को न तो पता होगा और न ही उसकी रुचि होगी। मैं कतर के उन लोगों के लिए बड़ा खतरा थी, फीफा के लिए नहीं। (भाषा)