गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand
Written By
Last Modified: सोच्चि , रविवार, 23 नवंबर 2014 (23:06 IST)

आनंद को हराकर कार्लसन विश्व शतरंज चैम्पियन

आनंद को हराकर कार्लसन विश्व शतरंज चैम्पियन - Viswanathan Anand
सोच्चि। नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लगातार दूसरे साल विश्व शतरंज चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा। उन्होंने आनंद को रविवार को 11वीं बाजी में हराया।
पिछले साल चेन्नई में विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले कार्लसन ने यह मुकाबला 45 चालों में जीता। कार्लसन ने 12 बाजियों का मैच 6-5, 4-5 से जीता।
 
विशेषज्ञों की नजर में भले ही यह करीबी मुकाबला रहा हो लेकिन आनंद 2013 की तुलना में सिर्फ एक बाजी अधिक खेल सके। चेन्नई में दस बाजियों के बाद ही फैसला हो गया था।
 
आनंद ने इस मुकाबले से कई सबक लिए होंगे। अब वे अगले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में एक बार फिर खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।
 
आनंद को पता था कि ड्रॉ से वे खिताब की दौड़ में बरकरार रहेंगे लेकिन वे आखिरी बाजी तक इंतजार नहीं करना चाहते थे और पहला मौका मिलने पर कार्लसन के लिए पेंचीदगी बढ़ाने की कोशिश की।
 
आनंद ने 11वीं बाजी में कार्लसन की तुलना में कम गलतियां कीं लेकिन लय बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी ओर कार्लसन ने आनंद को चाल दर चाल माकूल जवाब दिया। मैच के बाद आनंद ने स्वीकार किया कि कार्लसन ने अधिक शांतचित्त होकर मुकाबला खेला। विशेषज्ञों की राय में हालांकि आनंद के पास मौका था जिसे वे भुना नहीं सके।
 
आनंद ने मुकाबले के बाद कहा, सभी बातों को ध्यान में रखा जाए तो उन्‍होंने बेहतर खेला। मैंने कुछ गलतियां कीं। (भाषा)