शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vishnu Vardhan, Challenger Tennis title
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जुलाई 2017 (19:21 IST)

विष्णु वर्धन ने जीता दूसरा चैलेंजर खिताब

विष्णु वर्धन ने जीता दूसरा चैलेंजर खिताब - Vishnu Vardhan, Challenger Tennis title
नई दिल्ली। विष्णु वर्धन ने जापान के अपने जोड़ीदार तोशिहिदे मातसुई के साथ मिलकर चैलेंजर स्तर का सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता लेकिन लिएंडर पेस सहित 4 भारतीयों को अन्य एटीपी प्रतियोगिताओं में शिकस्त का सामना करना पड़ा। 
 
विष्णु और मातसुई की जोड़ी ने कजाखस्तान के अस्ताना में प्रेजीडेंट्स कप के कड़े फाइनल में रूस के एवगेनी कार्लोवस्की और एवगेनी तुर्नेव की जोड़ी को 1 घंटे और 44 मिनट में 7-6 (3), 6-7 (5), 10-7 से हराया।
 
विष्णु और मातसुई ने फाइनल में 4 में से 3 ब्रेक प्वॉइंट बचाए। यह विष्णु के करियर की सबसे बड़ी जीत है। पिछले महीने उन्होंने हमवतन एन. श्रीराम बालाजी के साथ मिलकर फरगाना में खिताब जीता था। दुनिया के 179वें नंबर के खिलाड़ी विष्णु मौजूदा सत्र में 6 आईटीएफ फ्यूचर्स युगल खिताब भी जीत चुके हैं।
 
इस बीच अनुभवी पेस और उनके साझेदार सैम ग्रोथ को अमेरिका के न्यूपोर्ट में एटीपी 250 हाल ऑफ फेम ओपन के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के एहसाम उल हक कुरैशी और अमेरिका के राजीव राम के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
इसी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी भी हार गई। इस भारतीय जोड़ी को मैट रीड और जान पैट्रिक स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी के खिलाफ 6-7 (5), 6-7 (4) से हार झेलनी पड़ी। एकल में युकी भांबरी को कनाडा में गटीन्यू चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एलेक्जेंडर के खिलाफ 3-6, 6-4, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला वर्ल्ड कप फाइनल से पहले गौतम गंभीर ने दिया यह बयान