गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijender Singh
Written By
Last Modified: मैनचेस्टर , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (18:11 IST)

विजेंदर बोले, 'यह मेरे जीवन की नई शुरुआत है'...

विजेंदर बोले, 'यह मेरे जीवन की नई शुरुआत है'... - Vijender Singh
मैनचेस्टर। एमेच्योर से पेशेवर बनने तक का सफर आसान नहीं होता लेकिन स्टार भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह 10 अक्टूबर को इंग्लैंड के सोनी वाइटिंग के खिलाफ पेशेवर पदार्पण के साथ नए जीवन की शुरुआत करने को लेकर इंतजार नहीं कर सकते।
जाने-माने ट्रेनर ली बीयर्ड के मार्गदर्शन में यहां एक महीने से भी अधिक समय से ट्रेनिंग कर रहे विजेंदर ने कहा कि उन्हें सर्किट में जीत के साथ शुरुआत करने का यकीन है।
 
विजेंदर ने कहा, यह मेरे जीवन की नई शुरुआत होगी। मैं अपने पदार्पण के दिन को लेकर काफी रोमांचित हूं और लय में हूं। मैंने इस जिम में ली बीयर्ड और हारून हेडली जैसे ट्रेनरों के साथ एक महीने से अधिक समय बिताया है। ट्रेनिंग के सबसे कड़े पहलू के बारे में पूछने पर विजेंदर ने कहा कि असल में कुछ भी आसान नहीं है।
 
उन्होंने कहा, पेशेवर ट्रेनिंग काफी कड़ी है, लेकिन मुझे अपने जीवन में मुश्किल चीजें करना पसंद हैं। मैं एमेच्योर मुक्केबाज हूं, अब मैं पेशेवर बन रहा हूं, इसलिए धीरे-धीरे सब कुछ बदल रहा है लेकिन मैं मेहनती हूं, इसलिए मैं ऐसा कर पाऊंगा। 
 
इस मुक्केबाज ने कहा, मैं जेसन, एंड्रेन और जैक जैसे मुक्केबाजों से रोजाना नई तकनीक सीख रहा हूं। मैं उन्हें देखता हूं और पर सीखता हूं कि वे अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए मैं उन्हें देखकर सीखता हूं। इस 29 वर्षीय मुक्केबाज को उम्मीद है कि मैनचेस्टर का भारतीय समुदाय उनका समर्थन करेगा। (भाषा)