गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt
Written By
Last Updated :बीजिंग , रविवार, 30 अगस्त 2015 (18:52 IST)

अली की तरह खलेगी बोल्ट की कमी : सेबेस्टियन को

अली की तरह खलेगी बोल्ट की कमी : सेबेस्टियन को - Usain Bolt
बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने रविवार को यहां कहा कि उसेन बोल्ट ने एथलेटिक्स के लिए वही किया, जो मोहम्मद अली ने मुक्केबाजी के लिए किया था लेकिन जब यह फर्राटा धावक संन्यास लेगा तब भी यह खेल जीवंत बना रहेगा।
जमैका के बोल्ट ने 2008 से ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में विभिन्न फर्राटा दौड़ के 18 स्वर्ण पदकों में से 17 अपने नाम किए हैं। 
 
उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे। बोल्ट के संन्यास लेने के बाद इस खेल में बड़ा भारी शून्य पैदा हो जाएगा लेकिन को ने ट्रैक एवं फील्ड की अगली पीढ़ी पर पूरा भरोसा दिखाया। 
 
को विश्व चैंपियनशिप के आखिरी दिन कहा कि यह 1960 और 1970 जैसा ही अहसास है, जब ऐसी चर्चा हो रही थी मोहम्मद अली के संन्यास लेने के बाद मुक्केबाजी का क्या होगा, लेकिन मोहम्मद अली के बाद मार्विन हैगलर, थामस हर्न्‍स, सुगर राय लियोनार्ड, फ्लायड मेवेदर आए। ऐसा होता है। 
 
सेबेस्टियन को ने हालांकि स्वीकार किया कि बीजिंग में भी 3 स्वर्ण पदक जीतने वाले बोल्ट की राह पर चलना मुश्किल है। 
 
उन्होंने कहा कि हां मैं यह स्वीकार करता हूं कि मोहम्मद अली के बाद मुझे नहीं लगता कि उसेन बोल्ट की तरह किसी अन्य महिला या पुरुष खिलाड़ी ने लोगों का इतना ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा होगा या अपने खेल को तेजी से इतने आगे बढ़ाया होगा। (भाषा)