शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. US Open
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 7 सितम्बर 2014 (15:42 IST)

निशिकोरी और सिलिच यूएस ओपन के फाइनल में

निशिकोरी और सिलिच यूएस ओपन के फाइनल में - US Open
न्यूयॉर्क। केई निशिकोरी और मारिन सिलिच ने तमाम भविष्यवाणियों को झुठलाते हुए शनिवार को यहां क्रमश: नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
 
जापान के 10वीं वरीय निशिकोरी ने 7 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को 6-4, 1-6, 7-6, 6-3 से हराया। वे किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी हैं।
 
निशिकोरी 1918 के बाद अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बने थे। वे सोमवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के 14वीं वरीय सिलिच से भिड़ेंगे जिन्होंने न्यूयॉर्क में 5 बार के विजेता फेडरर को 6-3, 6-4, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई।
 
यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के 2005 में खेले गए फाइनल के बाद पहला अवसर होगा जबकि किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में चोटी के 3 खिलाड़ियों जोकोविच, फेडरर और राफेल नडाल में से कोई नहीं होगा।
 
27 वर्षीय जोकोविच न्यूयॉर्क में 2011 के चैंपियन है। वे यूएस ओपन में लगातार 8वां सेमीफाइनल खेल रहे थे और यहां 6ठी बार और ग्रैंडस्लैम में कुल 15वीं बार फाइनल में पहुंचने की कवायद में लगे थे।
 
दूसरी तरफ 24 वर्षीय निशिकोरी का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना था। (भाषा)