शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tottenham Hotspur Football Club
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (21:05 IST)

मूत्र फेंकने वाले प्रशंसक पर लगा आजीवन प्रतिबंध

मूत्र फेंकने वाले प्रशंसक पर लगा आजीवन प्रतिबंध - Tottenham Hotspur Football Club
लंदन। टोटेनहैम हॉटस्पर फुटबाल क्लब ने अपने दो प्रशंसकों पर वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाफ लीग कप मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे अन्य समर्थकों पर मूत्र फेंकने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। वेम्बले में बुधवार को टोटेनहैम को वेस्ट हैम के हाथों 2-3 से मिली हार के बाद विपक्षी टीम के समर्थकों पर उसके दो समर्थकों ने गुस्से में मूत्र फेंका था। वेस्ट हैम की जीत का वीडियो जब मीडिया में वायरल हुआ तब टोटेनहैम के प्रशंसकों का एक गिलास में मूत्र करते हुए और उसे वेस्टहैम समर्थकों पर फेंकने की घटना भी सामने आ गई।
 
टोटेनहैम ने बाद में इस मामले की जांच कराई और अपने दोनों समर्थकों को इसका दोषी पाते हुए उन्हें आजीवन प्रतिबंध कर दिया। टोटेनहैम के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है और हम दोनों दोषी प्रशंसकों पर व्यक्तिगत तौर पर आजीवन प्रतिबंध लगा रहे हैं। वेस्टहैम ने हाफटाइम में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीत अपने नाम करते हुए लीग कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और अब उनका अगला मुकाबला प्रतिद्वंद्वी आर्सेनल से होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
प्रफुल्ल पटेल को लगा हाईकोर्ट से लगा झटका