गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. tennis league
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 नवंबर 2014 (17:07 IST)

मुंबई को पछाड़कर दिल्ली सीटीएल के फाइनल में

मुंबई को पछाड़कर दिल्ली सीटीएल के फाइनल में - tennis league
मुंबई। दिल्ली ड्रीम्स ने रोमांचक मुकाबले में यहां मुंबई टेनिस मास्टर्स को 27-21 से हराकर पहली चैंपियंस टेनिस लीग के फाइनल में जगह बनाई।
 

दिल्ली की टीम घरेलू और विरोधी के मैदान के आधार पर खेले गए राउंड रोबिन मुकाबलों के बाद 3 टीमों के उत्तर क्षेत्र ग्रुप में शीर्ष पर रही। टीम ने 3 मुकाबले जीते जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसके 3 अंक हैं।

दिल्ली की टीम की जीत में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन की अहम भूमिका रही जिन्होंने पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद स्पेन के टोमी रोब्रेडो को 5वें मुकाबले में 6-1 से हराया। इससे पहले दोनों टीमें 2-2 से बराबर चल रही थीं। दिन का अपना तीसरा मैच खेल रहे रोब्रेडो हालांकि केविन के खिलाफ थके हुए लग रहे थे।

दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी केविन ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर मैदानी शॉट की बदौलत 4-0 की बढ़त बनाई। रोब्रेडो ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी लेकिन केविन ने भी अगले गेम में उनकी सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाकर मैच 6-1 से जीत लिया।

दिल्ली ने कुल 11 मैच (सेट) जीते जबकि 9 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई की टीम 6 ही मैच जीत सकी जबकि 9 में उसे हार मिली। ग्रुप की तीसरी टीम पंजाब मार्शल्स ने 8 मैच जीते जबकि सात मैच गंवाए। मुंबई और पंजाब के बीच अभी एक मैच बचा है, जो अब महज औपचारिकता का है।

लीग आयोजकों ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर और दक्षिण ग्रुप के राउंड रोबिन मैचों के बाद विजेता टीम का फैसला जीते और हारे गए मुकाबलों की संख्या के आधार पर किया जाएगा। जीते और हारे गए मुकाबलों की संख्या बराबर होने की स्थिति में सबसे अधिक गेम जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी।

मुंबई और पंजाब के बीच उत्तर क्षेत्र लीग मैच दिल्ली में 26 नवंबर को खेला जाएगा। मुंबई और पंजाब के अभी 1-1 अंक हैं और इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी उसके भी 2 ही अंक हो पाएंगे और ऐसी स्थिति में दिल्ली का फाइनल में पहुंचना तय है।

इससे पहले दिल्ली ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की, जब 2003 के फ्रेंच ओपन चैंपियन युआन कालरेस फरेरो ने मुंबई के 2 बार के पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन सर्गी ब्रुगुएरा को 6-3 से हराकर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया।

रोब्रेडो ने हालांकि इसके बाद एलिज कोर्नेट के साथ मिलकर मिश्रित युगल मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दिल्ली के सनम सिंह और एलेना यांकोविच की जोड़ी को 6-4 से हराकर मुंबई को 1-1 से बराबरी दिला दी।

महिला एकल में सर्बिया की यांकोविच ने 5-5 पर स्कोर बराबर रहने के बाद टाईब्रेकर में कोर्नेट को हराकर मैच 6-5 से जीतकर दिल्ली को 2-1 से आगे किया।

मुंबई ने श्रीराम बालाजी और रोब्रेडो की मौजूदगी में पुरुष युगल मैच टाईब्रेकर के बाद 6-5 से जीतकर 2-2 से बराबरी हासिल की। मुंबई की जोड़ी ने फरेरो और सनम सिंह को हराया। एंडरसन ने हालांकि निर्णायक मैच में जीत दर्ज करते हुए मुंबई के जीत हासिल करने के सपने को तोड़ दिया। (भाषा)