मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tata Open Tennis, Pune, Marine Chilich, Yuki Bhambri, Divij Sharan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (19:19 IST)

चिलिच अंतिम चार में, युकी-शरण भी युगल के सेमीफाइनल में

चिलिच अंतिम चार में, युकी-शरण भी युगल के सेमीफाइनल में - Tata Open Tennis, Pune, Marine Chilich, Yuki Bhambri, Divij Sharan
- पुणे से अभिजीत देशमुख

 
पुणे। टाटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट में क्रोएशिया के मरीन चिलिच पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। भारत के लिए यह खुशखबर है कि युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी युगल मुकाबलों में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही।

 
बालेवाड़ी के सेंटर कोर्ट पर पहले मुकाबले में क्रोएशिया के मरीन चिलिच और फ्रांस के पिएर्रे हर्बर्ट एक दूसरे के आमने-सामने थे। अपने पहले मुकाबले के तरह चिलिच ने फिर एक बार 'ऐस'  के साथ शुरुआत करते हुए अपने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए और पहला गेम 2 मिनट मे ही जीत लिया। 
 
हर्बर्ट ने भी अपनी सर्वे ब्रेक नहीं होने दी लेकिन चौथे गेम में हर्बर्ट ने डबल फॉल्ट किया, जिससे चिलिच को ब्रेक पॉइंट मिल गया और उन्होंने हर्बर्ट की सर्विस ब्रेक कर दी। फिर क्या था, चिलिच बस रफ़्तार से अपनी सर्विस करते गए और सेट 6-3 से अपने नाम किया। 
 
चिलिच ने टूर्नामेंट का सबसे तेजी से सर्वे करने का रिकॉर्ड भी बनाया, उन्होंने 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्व करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर हावी हुए। दूसरे सेट मे चिलिच पर भाग्य की देवी मुस्कुरा रही थी। उनकी गेंद अगर नेट पर लगती तो प्रतिद्वंदी के कोर्ट मे गिर जाती। हर्बर्ट डबल फॉल्ट्स करते गए और चिलिच ने पहला गेम आसानी से जीत लिया। 
 
चिलिच ने दूसरा गेम जीतकर हर्बर्ट का मनोबल तोड़ दिया और अगले गेम में वापस डबल फॉल्ट करते हुए हर्बर्ट अपनी सर्विस गंवा बैठे। चिलिच ने बड़ी आसानी से दूसरा सेट 6-2 से अपने नाम करते हुए अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। सेमीफाइनल में अब चिलिच का मुकाबला फ्रांस के गिल्स सिमोन से होगा। 
 
अन्य एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के बेनोइट पैरे ने नीदरलैंड्‍स के पांचवी वरीयता प्राप्त रॉबिन हसे को 7-5, 2-6, 3-6 से हराया। दोनों खिलाड़ी चेयर अंपायर के कुछ फैसलों पर नाराज दिखाई दिए और उन्होंने कोर्ट पर काफी गुस्सा भी निकाला। बेनोइट की अब भिंड़त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से शुक्रवार रात को होगी। 
भारत के लिए कहीं, ख़ुशी कहीं गम : युगल में भारत के युकी भांबरी और दिविज शरण ने सब को चौंकाते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त फ़िनलैंड के रोबर्ट लिंडस्टेड और क्रोएशिया के फ्रांको स्कुगोर को 5-7, 6-2, 6-10 के अंतर से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया लेकिन दूसरी तरफ भारत की जोड़ी बोपन्ना-जीवन फ्रेंच जोड़ी हर्बर्ट-सिमोन से सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से से हार गए।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका को रोकने के बाद भारत लड़खड़ाया