शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sunil Chhetri, ISL, Mumbai City FC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (18:47 IST)

सुनील छेत्री मुम्बई एफसी में बरकरार

सुनील छेत्री मुम्बई एफसी में बरकरार - Sunil Chhetri, ISL, Mumbai City FC
नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुम्बई सिटी एफसी ने भारतीय फुटबॉल कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को लीग के तीसरे सत्र के लिए क्लब में बरकरार रखा है। 
            
32 वर्षीय छेत्री ने आगामी सीजन को लेकर कहा, मैं आईसीएल के तीसरे सीजन के लिए मुम्बई सिटी एफसी में बना हुआ हूं। बेहतरीन प्रशंसकों के साथ यह बेहतर क्लब है। रणबीर, पारेख, इंद्रनील और पूरी टीम बढ़िया काम करती है और मैं मुम्बई की जर्सी पहनने को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। मैं प्रशंसकों को बेहतर परिणाम देने को लेकर आशान्वित हूं।
           
छेत्री ने हाल में ऊंची रैंकिंग की टीम प्यूर्तो रिको के खिलाफ भारत को 4-1 की शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 
           
मुम्बई सिटी एफसी के मालिक और फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने छेत्री को टीम में शामिल किए जाने को लेकर उत्साह के साथ कहा, हम सुनील के हमारे साथ आने को लेकर अधिक उत्साहित हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर वे टीम के मनोबल को ऊंचा करेंगे। 
 
रणबीर ने कहा, उनका खेल उत्कृष्ट है और वे अन्य खिलाड़ियों के लिए ऊंचे मापदंड कायम रखते हैं। उन्हें ड्रेसिंग रूम में देखना ही हम सबके लिए सुखद है। उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि वे अपने प्रशंसकों को इस सीजन में पर्याप्त खुशी देंगे। 
           
छेत्री के नाम भारत की तरफ से सर्वाधिक 51 अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड है और उन्होंने 2015-16 आई-लीग सत्र में बेंगलुरु एफसी की तरफ से सर्वाधिक गोल किए थे। (वार्ता)