बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star Sports Pro Kabaddi League, Fourth Edition, I
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2016 (20:19 IST)

रंगारंग अंदाज में होगा कबड्डी लीग का आगाज

रंगारंग अंदाज में होगा कबड्डी लीग का आगाज - Star Sports Pro Kabaddi League, Fourth Edition, I
मुंबई। देश में कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता और इस खेल में लोगों की रुचि के बाद स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का रोमांच इसी वर्ष दोबारा देखने को मिलेगा और इसके चौथे संस्करण का आगाज शनिवार से फिर पूरे जोर-शोर के साथ होने जा रहा है।
प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में आठों टीमें यू मुम्बा, तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली, पुणेरी पल्टन, पटना पायरेट्य और जयपुर पिंक पैंथर्स एक बार फिर से एक्शन में दिखाई देंगी। पिछले 3 संस्करणों की सफलता के बाद कबड्डी लीग को इस वर्ष दोबारा कराया जा रहा है। 
 
टूर्नामेंट में खिताब के लिए अपनी दावेदारी पक्की करने के लिए सभी टीमें लगातार अपने-अपने ट्रेनिंग कैंपों में अभ्यास कर रही हैं। इसे और लोकप्रिय बनाने के लिए इस सत्र में ईरान, केन्या, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन सहित 12 देशों से करीब 24 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लीग का हिस्सा बनाया गया है। 
 
प्रो कबड्डी लीग के उद्घाटन मैच में पुणेरी पल्टन का मुकाबला मुंबई में शनिवार को तेलुगु टाइटंस के साथ होगा। इसके बाद दूसरे सत्र की चैंपियन यू मुम्बा और पहले सत्र की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने खोला नया फिटनेस सेंटर