मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sepp Blatter
Written By
Last Modified: ज्यूरिख , शुक्रवार, 29 मई 2015 (00:16 IST)

फीफा मतदान से पहले प्रायोजकों ने ब्‍लैटर पर बनाया दबाव

फीफा मतदान से पहले प्रायोजकों ने ब्‍लैटर पर बनाया दबाव - Sepp Blatter
ज्यूरिख। फीफा कांग्रेस शुरू होने से पहले विश्व फुटबॉल को झकझोरने वाले भ्रष्टाचार के दो प्रमुख मामलों को देखते हुए प्रायोजकों ने फीफा प्रमुख सेप ब्‍लैटर पर इस खेल को पाक साफ बनाने के लिए दबाव बना दिया। 
 
सूत्रों के अनुसार 79 वर्षीय ब्‍लैटर ने आज सभी छह फुटबॉल परिसंघों के प्रमुखों से मुलाकात की। उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है लेकिन इसके बावजूद वह अध्यक्ष पद के लिए कल होने वाले चुनाव में जीत के प्रबल दावेदार हैं। 
  
क्रेडिट कार्ड कंपनी वीसा ने कहा कि यदि फीफा के चोटी के पदाधिकारियों की रिश्वत लेने के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद तुरंत कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो वह फीफा के साथ अपने प्रायोजन पर पुनर्विचार करेगा। कोकाकोला, एडिडास, मैकडोनाल्ड और बडवीसर ने भी भ्रष्टाचार मामलों के खिलाफ बयान दिए हैं। 
 
ये कंपनियां प्रायोजन राशि के रूप में फीफा को करोड़ों डॉलर देती हैं। फीफा की वाषिर्क कांग्रेस आज ज्यूरिख में शुरू हो गई लेकिन इसके अधिकारियों ने भ्रष्टाचार को लेकर उठे तूफान के बढ़ने से सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। स्विस अधिकारियों ने हालांकि आज कहा कि उनका ब्‍लैटर से पूछताछ करने की कोई योजना नहीं है।
 
यूरोप की शीर्ष संस्था यूएफा ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव टालने स्थगित करने की अपील की। वह इसके लिए अभी बैठक करेगा कि चुनावों का बहिष्कार करना है या नहीं।
 
यूएफा ने बयान में कहा, ‘इन घटनाओं से पता चलता है कि फीफा की संस्कृति में भ्रष्टाचार अंदर तक रचा बसा है।’ यूरोप के कुछ संघों ने ब्‍लैटर के इस्तीफे की भी मांग की। इंग्लैंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ग्रेग डाइक ने कहा, ‘सेप ब्‍लैटर को फीफा अध्यक्ष पद छोड़ना होगा।’ 
 
इंग्लैंड अध्यक्ष पद के लिए ब्‍लैटर को चुनौती दे रहे फीफा उपाध्यक्ष और जोर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन का समर्थन कर रहा है। फीफा हालांकि कांग्रेस और चुनाव करवाने के फैसले पर अडिग है। 
 
इस बीच अफ्रीकी और एशियाई परिसंघों ने ब्‍लैटर के प्रति अपने समर्थन को फिर से दोहराया है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के फीफा के 209 सदस्यों में 47 सदस्य है जबकि अफ्रीकी फुटबॉल के 56 और यूएफा के 54 मत हैं। (भाषा)