गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, us open, mixed doubles titles
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (00:12 IST)

सानिया मिर्जा ने सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन खिताब जीता

सानिया मिर्जा ने सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन खिताब जीता - Sania Mirza, us open, mixed doubles titles
न्यूयॉर्क। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम मिश्रित युगल खिताब जीत लिया जब उन्होंने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत दर्ज की। 
 
मिर्जा और सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस को 6-1, 2-6, 11-9 से हराया ।
 
आखिरी सेट में स्पीयर्स ने स्कोर 4-9 से 9-9 कर लिया था लेकिन बैकहैंड पर उनकी वॉली बाहर निकल गई, जिससे सानिया और सोरेस ने राहत की सांस ली। सानिया और सोरेस इस टूर्नामेंट में पहली बार साथ खेले हैं।
 
जीत के बाद सानिया ने कहा, सोरेस के साथ खेलने में मजा आ रहा है। पता नहीं क्यों सोरेस ने मेरे साथ टेनिस मुकाबले नहीं खेले। इस जीत के बाद सानिया ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी सोरेस के साथ खेलने की पुष्टि की है।
 
सानिया इससे पहले 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 फ्रेंच ओपन अपने हमवतन महेश भूपति के साथ जीत चुकी हैं। वह इस साल रोमानिया के होरिया तेकाउ के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं सकी। सानिया इस बार अमेरिकी ओपन महिला युगल में भी जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
 
सोरेस का यह दूसरा अमेरिकी ओपन मिश्रित युगल खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2012 में रूस की एकातेरिना माकारोवा के साथ खिताबी जीत दर्ज की थी। (भाषा/वेबदुनिया)