शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (18:12 IST)

सानिया-हिंगिस का विजयी आगाज, पेस भी बढ़े

सानिया-हिंगिस का विजयी आगाज, पेस भी बढ़े - Sania Mirza
न्यूयॉर्क। शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में अमेरिका की कैटलीन क्रिस्टन और सबरीना संतामारिया की जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज किया। 
इस वर्ष विंबलडन खिताब विजेता सानिया और हिंगिस की  इंडो-स्विस जोड़ी ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी की चुनौती को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से ध्वस्त कर दिया। 
 
विजेता जोड़ी ने एक एस और एक विनर्स लगाते हुए कुल 61 अंक बटोरे, वहीं कैटलीन और सबरीना की जोड़ी ने कुल 33 अंक हासिल किए। अगले दौर में सानिया-हिंगिस की भिड़ंत टिमिया बोज्नियाकी और चिया जुंग चुआंग से होगा, वहीं  पुरुष युगल में भारत के लिएंडर पेस ने स्पेन के अपने जोड़ीदार वर्दास्को के साथ मिलकर जर्मनी के फ्लोरिन मेयर और फ्रैंक मोजर की जोड़ी को 42 मिनट में 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
 
इससे वहले पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल में भी जीत के साथ अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। अब दूसरे दौर में पेस-वर्दास्को का सामना अमेरिका के स्टीव जानसन और सैम कुऐरी की जोड़ी से होगा।  (वार्ता)