गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal wins Malaysia masters
Written By
Last Modified: सारावक , रविवार, 22 जनवरी 2017 (16:02 IST)

साइना नेहवाल ने जीता मलेशिया मास्टर्स

साइना नेहवाल ने जीता मलेशिया मास्टर्स - Saina Nehwal wins Malaysia masters
सारावक (मलेशिया)। भारत की स्टार शटलर और शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवोंग को रविवार को कड़े संघर्ष में 22-20, 22-20 से हराकर यहां मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया।
 
साइना ने यह मुकाबला 46 मिनट के रोमांचक संघर्ष में जीता। विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना का 67वीं रैंकिंग की पोर्नपावी के खिलाफ यह पहला करियर मुकाबला था जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली।
 
साइना का पिछले 6 महीनों में यह पहला खिताब है। साइना ने पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था। वे ओलंपिक के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थीं। इसके बाद साइना को घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था।
 
दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना ने चोट से उबरने के बाद जब चाइना ओपन में वापसी की तो उन्हें पहले दौर में ही बाहर हो जाना पड़ा लेकिन जीवट की धनी साइना ने फिर हांगकांग ओपन और मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई।
 
साइना को प्रीमियर बैडमिंटन लीग में ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन और रजत विजेता खिलाड़ी हमवतन पीवी सिंधु से हार का सामना करना पड़ा। साइना को मलेशिया मास्टर्स में शीर्ष वरीयता मिली। इस टूर्नामेंट में दुनिया की चोटी की खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहीं थीं जिसका पूरा फायदा उठाते हुए साइना ने न केवल साल का अपना पहला खिताब जीत लिया बल्कि इस खिताबी जीत से अपना आत्मविश्वास भी वापस हासिल कर लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लाइव : तीसरे वनडे मैच बेहद रोमांचक स्थिति में