गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal Caroline Marin
Written By
Last Modified: ओडेनसे , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 (00:13 IST)

साइना ने कैरोलिन मारिन से लिया हार का बदला

साइना ने कैरोलिन मारिन से लिया हार का बदला - Saina Nehwal Caroline Marin
ओडेनसे। गैर वरीयता प्राप्त भारत की साइना नेहवाल ने ओलम्पिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिन मारिन को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बुधवार को 22-20, 21-18 से हराकर जापान ओपन में मिली हार का बदला चुका लिया।
साइना को सितम्बर में मारिन के हाथों जापान ओपन में हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन यहां उन्होंने पहले ही राउंड में हिसाब किताब बराबर कर लिया। विश्व में 12वें नंबर की साइना ने चौथी रैंकिंग की मारिन से यह मैच 46 मिनट में जीता।
 
इस बीच पुरुष एकल वर्ग में आठवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन शुभंकर डे को 35  मिनट में 21-17, 21-15 से और एचएस प्रणय ने डेनमार्क के एमिल होस्ट को 48 मिनट में 21-18, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि बी साई प्रणीत को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
युगल मुक़ाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। सात्विक सैराज रेंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गए। मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी तथा सात्विक और चिराग शेट्टी को पुरुष युगल के पहले दौर में बाहर हो जाना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोच ने की बदसलूकी, तीरंदाजी संघ ने किया निलंबित