गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 मार्च 2015 (00:29 IST)

'इंडिया ओपन' में जीत पर बोलीं साइना...

'इंडिया ओपन' में जीत पर बोलीं साइना... - Saina Nehwal
नई दिल्ली। पहला इंडिया ओपन सुपर सीरीज खिताब जीतने के बाद राहत महसूस कर रहीं बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने रविवार को कहा कि उसके दिमाग से बड़ा बोझ उतर गया है, क्योंकि यह टूर्नामेंट वह कभी नहीं जीत सकी थीं। 
साइना ने जीत के बाद कहा, मुझे लगता है कि मेरे दिमाग से भारी बोझ उतर गया।  पिछले चार साल से मैं प्री क्वार्टर या क्वार्टर फाइनल में हार रही थी। पहली बार मैं फाइनल में पहुंची और जीती।  
 
साइना ने कहा, इस टूर्नामेंट में मेरे लिए कई सरप्राइज थे। नंबर वन की रैंकिंग और खिताब। मुझे खुद पर गर्व है।  मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतने संघर्ष के बाद यह दिन भी आएगा।  यह मेरे कैरियर का सर्वश्रेष्ठ दौर है।  
 
उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरा प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। मैं पिछले दो महीने में तीन फाइनल में पहुंची और यह आसान नहीं था। भविष्य के बारे में पूछने पर साइना ने कहा, खिताब से मेरी भूख जग जाती है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में अधिक से अधिक खिताब जीत सकूंगी। चोटरहित और फिट रहूंगी।  
 
फाइनल के बारे में साइना ने कहा, यह कठिन मैच था। रेत्चानोक हमेशा मुझे कड़ी चुनौती देती हैं। पिछली बार मैंने उनके खिलाफ एशियाड में खेला था और वह काफी लंबा मुकाबला था।  
 
उन्‍होंने कहा, जब आप उसके स्ट्रोक्स भांप लेते हैं तो वे तनाव में आ जाती हैं। उनके खेल में हालांकि काफी सुधार आया है और वे अच्छा खेल रही हैं। फाइनल अच्छा था और भारी संख्या में दर्शकों को देखकर अच्छा लगा। 
 
यह पूछने पर कि आज कोर्ट पर उतरने के समय क्या उन्‍हें नंबर वन खिलाड़ी जैसा लगा, साइना ने कहा, मैं सिर्फ फाइनल के बारे में सोच रही थी। नंबर वन रैंकिंग मेरे जेहन में नहीं थी। मुझे लगता है कि अगले गुरुवार को रैंकिंग में अपना नाम नंबर वन पर देखने को मिलेगा।  
 
जीत के जश्न के बारे में पूछने पर उन्‍होंने कहा, मैं आइसक्रीम, मिल्कशेक और चाकलेट खाऊंगी। कल आराम करूंगी और परसों से फिर अभ्‍यास शुरू कर दूंगी। (भाषा)