गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (22:28 IST)

साइना ने विश्व सुपर सीरीज फाइनल में शिझियान को हराया

साइना ने विश्व सुपर सीरीज फाइनल में शिझियान को हराया - Saina Nehwal
दुबई। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन की दो बार की ऑल इंग्लैंड चैम्पियन शिझियान वैंग को सीधे गेम में हराकर आज यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज बैडमिंटन फाइनल में शानदार शुरुआत की।
वर्ष 2011 में फाइनल में जगह बनाने वाली साइना ने महिला एकल मैच में एक घंटे से भी कम समय में शिझियान को 21-17, 21-18 से हराया। शिझियान के खिलाफ यह साइना की छठी जीत है जबकि पांच मैचों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
 
साइना ने शुरुआत से ही तेजतर्रार खेल दिखाया और चीन की खिलाड़ी को रैली में उलझाकर थकाने की रणनीति अपनाई। पहले गेम में दोनों खिलाड़ी 7-7 से बराबर थीं, जिसके बाद शिझियान ने 10-8 की बढ़त बनाई। साइना हालांकि दबाव में नहीं आई और उन्होंने लगातार 10 अंक के साथ 18-10 की मजबूत बढ़त बना ली।
 
शिझियान ने इसके बाद लगातार तीन अंक जुटाए। साइना ने शानदार स्मैश से एक और अंक जुटा और फिर चीन की खिलाड़ी ने बाहर शॉट खेलकर साइना को गेम प्वाइंट दिया। शिझियान ने चार गेम प्वाइंट बचाए लेकिन इसके बाद रैली को वह बाहर मार गई जिससे भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीता।
 
दूसरे गेम में शिझियान ने बेहतर शुरुआत करते हुए जल्द ही 8-4 की बढ़त बना ली। साइना ने हालांकि 9-9 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर ली। साइना ने इसके बाद सर्विस पर गलती करते हुए एक अंक गंवाया लेकिन ब्रेक के समय वह 11-10 से आगे थी।
 
शिझियान की गलतियों का फायदा उठाकर साइना ने 14-11 की बढ़त बनाई। साइना ने अंक जुटाने के प्रत्येक मौके को भुनाया जबकि उन्हें चीन की खिलाड़ी की गलतियों का भी फायदा मिला, जिससे उन्होंने 18-14 की बढ़त बनाई।
 
शिझियान ने इसके बाद कुछ अंक जुटाकर वापसी की कोशिश की लेकिन साइना ने पहले बॉडी स्मैश और फिर नेट पर शानदार ब्लाक के साथ चार मैच प्वाइंट हासिल किए। चीन की खिलाड़ी ने दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन इसके बाद वह क्रॉस कोर्ट रिटर्न को नेट में उलझ गई, जिससे साइना ने जीत दर्ज की। (भाषा)