गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, World Badminton Championship Semifinals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (20:17 IST)

पीवी सिंधू 'विश्व चैंपियनशिप' के सेमीफाइनल में

पीवी सिंधू 'विश्व चैंपियनशिप' के सेमीफाइनल में - PV Sindhu, World Badminton Championship Semifinals
ग्लास्गो। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए पांचवीं सीड चीन की सुन यू को शुक्रवार को लगातार गेमों में 21-14, 21-9 से पीटकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन आठवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत के लिए क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो की चुनौती भारी पड़ गई और वह लगातार गेमों में हारकर बाहर हो गए।
                
विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधू ने चीनी खिलाड़ी को 39 मिनट में पस्त कर दिया। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने छठे नंबर की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 4-4 कर लिया है। सिंधू का सेमीफाइनल में नौवीं सीड चीन की चेन यूफेई से मुकाबला होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में आठवीं वरीय थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को एक घंटे दो मिनट में 14-21, 21-16, 21-12 से हराया।  
           
सोन वान हो ने श्रीकांत को 49 मिनट में 21-14, 21-18 से पराजित कर दिया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी वान हो और 10वें नंबर के श्रीकांत के बीच इससे पहले तक 4-4 का रिकॉर्ड था। इस साल दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडोनेशिया ओपन में हुई भिड़ंत में श्रीकांत ने जीत हासिल की थी, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में इन दोनों पराजयों का बदला चुका लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरीज कब्जाने उतरेगा भारत