गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pink Panthers Jaipur
Written By
Last Modified: पटना , सोमवार, 3 अगस्त 2015 (00:18 IST)

जयपुर के पैंथर्स ने चखा दूसरी जीत का स्वाद

जयपुर के पैंथर्स ने चखा दूसरी जीत का स्वाद - Pink Panthers Jaipur
पटना। गत चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुणेरी पल्टन को रविवार को 35-29 से पराजित कर स्टार स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग में दूसरी जीत का स्वाद चख लिया।
      
बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की टीम पिंक पैंथर्स की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 13 अंकों के साथ अंक तालिका में छठें स्थान पर आ गई है। पुणेरी पल्टन को सात मैचों छठी हार का सामना करना पड़ा।
 
गत चैंपियन टीम को सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करने की जरूरत थी और टीम ने यह कारनामा कर दिखाया। जयपुर और पुणे की टीमों ने रेड में एक समान 20-20 अंक बटोरे जबकि जयपुर ने डिफेंस में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 10 अंक जुटाए। जयपुर को ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक भी हासिल हुए।
 
जयपुर की जीत में राजेश नरवाल और सोनू नरवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए आठ-आठ जुटाए। जसवीर सिंह ने छह और कुलदीप सिंह ने चार बटोरे। राजेश, जसवीर और सोनू ने अटैक से कुल 20 अंक जुटाए। 
 
पुणेरी टीम के लिए कप्तान प्रवीण निवाले ने सर्वाधिक नौ अंक जुटाए। तुषार पाटिल ने पांच, रविकुमार ने तीन और विजेन्द्र सिंह ने तीन अंक बटोरे लेकिन पुणे की टीम जीत की मंजिल से दूर रह गई।
 
पुणेरी पल्टन की दो दिन में यह लगातार दूसरी हार रही। पुणेरी को पटना पाइरेट्स ने कल रात नजदीकी मुकाबले में 32-28 से शिकस्त दी थी।  इस जीत के बाद पटना पाइरेट्स के छह मैचों में कुल तीन जीत के साथ 17 अंक हो गये हैं और वह तालिका में चौथे स्थान पर है। 
      
पाटलिपुत्र स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में घरेलू दर्शकों के समर्थन का पूरा फायदा उठाते हुए पाइरेट्स ने रेड में 18 अंक और डिफेंस में 11 अंक जुटाए। टीम के लिए रवि दलाल ने सात, कप्तान संदीप नरवाल ने छह और दीपक नरवाल ने पांच अंक बटोरे।  
      
वहीं पुणेरी पल्टन ने रेड में 17 और डिफेंस में 8 अंक जुटाए। प्रवीन निवाले ने सर्वाधिक नौ अंक और कप्तान वजीर सिंह ने पांच अंक जुटाए। (वार्ता)