मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Para athlete, pcb, ban, India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2015 (16:40 IST)

पैरा एथलीटों की तिरंगे तले भागीदारी चाहता है मंत्रालय

पैरा एथलीटों की तिरंगे तले भागीदारी चाहता है मंत्रालय - Para athlete, pcb, ban, India
नई दिल्ली। पीसीबी पर लगे प्रतिबंध के बावजूद खेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति से भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में तिरंगे तले भाग लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया  है।
 
आईपीसी ने आंतरिक कलह के कारण 17 अप्रैल को भारतीय पैरालम्पिक समिति को निलंबित कर दिया  था। खेल मंत्रालय ने भी मार्च में गाजियाबाद में हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पैरा एथलीटों  को बदतर हालात में रखने के लिए पीसीआई की मान्यता रद्द कर दी थी।
 
अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने हालांकि भारतीय पैरा एथलीटों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें आईपीसी के  ध्वज तले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने की अनुमति दे दी।
 
आईपीसी सीईओ जेवियर गोंजालेस के पत्र के जवाब में मंत्रालय ने भी उनसे अनुरोध किया है कि जो  खिलाड़ी स्पोर्ट डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (एसडीएसएस) में नहीं आते, उन्हें भी इन स्पर्धाओं में भाग लेने  की अनुमति दी जानी चाहिए।
 
मंत्रालय ने पत्र में कहा कि गोंजालेस को शुक्रवार को भेजे गए पत्र में भारत में पैरा एथलीटों और पैरा  खेलों के प्रति सहयोगात्मक रवैए के लिए आईपीसी की प्रशंसा की है। इसमें कहा गया है कि भारत में  पैरा खेल अभी भी शैशवावस्था में हैं और इनकी हौसला-अफजाई जरूरी है। (भाषा)