बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. P. Kashyap, Korea Masters badminton tournament,
Written By
Last Modified: जेजू (कोरिया) , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (18:16 IST)

सेमीफाइनल में खत्म हुआ कश्यप का सफर

सेमीफाइनल में खत्म हुआ कश्यप का सफर - P. Kashyap, Korea Masters badminton tournament,
जेजू (कोरिया)। भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप का विजयी अभियान शनिवार को यहां कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में हार के साथ थम गया और इससे टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। 
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप को सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो के हाथों 49 मिनट में 21-23, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व में 95वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप और 6ठी रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी के बीच करियर की यह 7वीं भिड़ंत थी जिसमें भारतीय खिलाड़ी को 5 बार शिकस्त झेलनी पड़ी है।
 
गैरवरीय कश्यप ने 6ठी वरीय जियोन हियोक को क्वार्टर फाइनल में हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई थी। फाइनल में अब सोन वान हो के सामने खिताब के लिए मलेशिया के लियू डैरेन की चुनौती रहेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु के साथ मुकाबले का इंतजार : कैरोलिना मारिन