गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Wimbledon, Wimbledon 2016: Novak Djokovic, wins 30th Grand Slam
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 30 जून 2016 (00:25 IST)

नोवाक जोकोविच लगातार 30वीं जीत के साथ दूसरे दौर में

नोवाक जोकोविच लगातार 30वीं जीत के साथ दूसरे दौर में - Other Sports News, Wimbledon, Wimbledon 2016: Novak Djokovic, wins 30th Grand Slam
लंदन। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आज यहां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में लगातार 30वीं जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। लगातार तीसरे विंबलडन खिताब की कवायद में लगे जोकोविच ने बारिश के कारण सेंटर कोर्ट में छत के नीचे खेलते हुए फ्रांस के एड्रियन मैनरिनो को दो घंटे चार मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। उनका अगला मुकाबला सैम क्वेरी और टामस बेलुची के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। 
ग्रैंड स्लैम में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड डान बज के नाम पर है। उन्होंने 1938 में लगातार 37 मैच जीते थे। इससे पहले पुरुष वर्ग के पहले दौर में चेक गणराज्य के दसवीं वरीयता प्राप्त टामस बर्डिच को क्रोएशिया के इवान डोडिग को हराने के लिये संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने यह मैच 7-6, 5-7, 6-1, 7-6 से जीता। 
 
महिला वर्ग में पोलैंड की तीसरी वरीयता प्राप्त एग्निस्का रादवांस्का ने उक्रेन की कैटरीना कोजलोवा को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित करके अपने अभियान की शुरूआत की। जर्मनी की 32वीं वरीय आंद्रिया पेटकोविच भी दूसरे दौर में पहुंच गयी है।

उन्होंने जापान की नाओ हिबिनो को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया। रूस की इवगेनिया रोडिना ने भी यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विलिस का विंबलडन में जलवा