शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Vikas Krishan, boxers
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अगस्त 2016 (18:42 IST)

ओलंपिक में दिल टूटने के बाद विकास की नजरें विश्व चैंपियनशिप पर

ओलंपिक में दिल टूटने के बाद विकास की नजरें विश्व चैंपियनशिप पर - Other Sports News, Vikas Krishan, boxers
नई दिल्ली। एक बार फिर ओलंपिक में पदक जीतने में नाकाम मुक्केबाज विकास कृष्ण ने कहा कि अब उनका लक्ष्य अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप में 2 पदक जीतने वाला पहला भारतीय मुक्केबाज बनना है।
विश्व चैंपियनशिप 2011 में कांस्य पदक जीतने वाले 24 साल के विकास ओलंपिक में जगह बनाने वाले 3 भारतीय मुक्केबाजों में से 1 थे और उन्हें रियो ओलंपिक खेलों में क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
मिडलवेट (75 किग्रा) में चुनौती पेश करने वाले विकास ने कहा कि यह मेरे लिए अच्छी प्रतियोगिता थी। मैं पदक से चूक गया लेकिन मुझे लगता है कि मेरा प्रदर्शन अच्छा था। जहां तक क्वार्टर फाइनल में हार की बात है तो मैं अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, उस दिन मैं उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। 
 
उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज बेकतेमीर मेलीकुजीव के खिलाफ शिकस्त को याद करते हुए विकास ने कहा कि क्वार्टर फाइनल के दिन वजन तुलवाते समय मेरा वजन 71 किग्रा था। मैं उतनी अच्छी तरह चुनौती पेश नहीं कर पाया, मैं अपने मुक्कों में ताकत नहीं लगा पा रहा था। मुझे लगता है कि शुरुआती राउंड में भाग्य मेरे साथ था। क्वार्टर फाइनल में जो हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। 
 
रियो खेलों से भारतीय मुक्केबाजों के खाली हाथ लौटने के लिए पिछले 4 साल से राष्ट्रीय महासंघ की गैरमौजूदगी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। विकास से स्वीकार किया कि इसके कारण मुक्केबाजी को नुकसान उठाना पड़ा है। 
 
विकास ने कहा कि रियो ओलंपिक अब वापस नहीं आएंगे इसलिए मुझे आगे बढ़ना होगा। मैंने अगले साल विश्व चैंपियनशिप में पदक का लक्ष्य बनाया है जिससे कि विश्व प्रतियोगिता में 2 पदक जीतने वाला पहला भारतीय बन सकूं। मैं दुनिया को दिखाऊंगा कि महासंघ के बिना भी पदक जीता जा सकता है। पेशेवर मुक्केबाजी में भाग्य आजमाने के बारे में पूछने पर विकास ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मैं अगले 2 से 3 महीने ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं। इसके बाद मैं देखूंगा कि आगे क्या करना है? (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोनी, वीडियोकॉन और सेनसुई 4जी फोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर