शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, national ranking table tennis, Central India,
Written By
Last Updated : रविवार, 25 सितम्बर 2016 (21:51 IST)

'अभय प्रशाल' में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस 26 सितम्बर से

'अभय प्रशाल' में राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस 26 सितम्बर से - Other Sports News, national ranking table tennis, Central India,
इंदौर। 25 सितम्बर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑॅफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में इलेवन स्पोर्ट्‌स राष्ट्रीय रेंकिंग (सेंट्रल इंडिया) टेबल टेनिस स्पर्धा 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्थानीय अभय प्रशाल में खेली जाएगी। स्पर्धा में सभी वर्गों के देश के शीर्ष खिलाडियों सहित करीब 1100 खिलाडी भाग लेंगे। मुबंई की टेबल टेनिस को देशभर में बढ़ावा देने वाली कंपनी इलेवन स्पोर्ट्‌स स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक है जबकि स्टेग इंटरनेशनल तथा जियो नेट सह-प्रयोजक होंगे। 
उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमेन ओम सोनी ने बताया कि 5 लाख 76 हजार की नगद इनामी राशि वाली इस स्पर्धा का आयोजन इंदौर में 18वीं बार किया जा रहा है। वैसे प्रदेश में अब तक 28 मर्तबा इस महत्वपूर्ण स्पर्धा का आयोजन किया जा चुका है। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को टूर्नामेंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
 
स्पर्धा के मुकाबले स्टेग इंटरनेशनल की 15 टेबल टेनिस टेबलों पर खेले जाएंगे। अन्तरराष्ट्रीय टेबल टेनिस रैफरी केरल के एन. गणेशन स्पर्धा के मुखय निर्णायक होंगे। उनके साथ ही 45 निर्णायक स्पर्धा के मुकाबलों का संचालन करेंगे। पूर्व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश वेद आयोजन सचिव होंगे। स्पर्धा में ओलिंपियन मौमा दास, मनिका बत्रा के साथ ही सनिल शेट्‍टी, मानव ठक्कर, अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में प्रमुख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक तथा महासचिव जएश आचार्य ने जानकारी दी कि स्पर्धा आयोजन पर करीब 22 लाख रुपए व्यय अनुमानित है। स्पर्धा को सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित समिमि में संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी के साथ ही ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, रिंकू आचार्य, जयेश आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराडे, गौरव पटेल, नीलेश वेद, संजय मिश्रा, शिरिष भागवत, आर.सी मौर्या, सौरभ शाह, कपिल जैन, अमित कोटिया, डॉ. सुधीर अकोले एवं डॉ, वरुण व्यास आदि सम्मिलित किए गए हैं।
 
स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ 26 सितम्बर को सायं 4 बजे होगा तथा मुकाबलों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। स्पर्धा के दौरान टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रभात कुमार चतुर्वेदी, महासचिव धनराज चौधरी, कोषाध्यक्ष एम.पी. सिह तथा आठ बार के राष्ट्रीय विजेता अर्जुन अवार्डी कमलेश मेहता उपस्थित रहेंगे।