शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Narsingh dispute, CBI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (00:10 IST)

नरसिंह ने की सीबीआई जांच की मांग

नरसिंह ने की सीबीआई जांच की मांग - Other Sports News, Narsingh dispute, CBI
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिए 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने डोप टेस्ट में फेल होने के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। 
           
नरसिंह ने सोमवार को कहा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मेरा ओलंपिक जाने का मामला उच्च न्यायालय भी गया था। सीआईडी की भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें मेरे जान का खतरा बताया गया था। मुझे सुरक्षा भी दी गई थी। यह बिलकुल साफ है कि मैं निर्दोष हूं और मुझे रियो जाने से रोका गया है।
 
महाराष्ट्र के पहलवान ने कहा, मैंने कुश्ती महासंघ को एक शिकायत भी दी थी जिसमें मैंने कहा था कि मेरे फूड सप्लीमेंट में कुछ मिलाया गया था। यह सब मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मुझे पता है कि सच सामने आएगा। मैंने कभी भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया है। मेरा कोई भी सैंपल कभी पॉजिटिव नहीं रहा।
 
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पांच जुलाई को हरियाणा के सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में नरसिंह का औचक डोप टेस्ट किया था। पहले नरसिंह का ये सैंपल पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद वह बी नमूने में भी फेल हो गए। नरसिंह शनिवार को नाडा की अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे।
 
26 वर्षीय नरसिंह ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। मुझे सभी का शत-प्रतिशत समर्थन प्राप्त है। मुझे विश्वास है कि मैं रियो जाऊंगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कुश्ती में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण: सुशील