शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic winners will receive the highest award
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मई 2016 (18:19 IST)

सर्वोच्च पुरस्कार में ओलंपिक विजेता नजरअंदाज नहीं होंगे

सर्वोच्च पुरस्कार में ओलंपिक विजेता नजरअंदाज नहीं होंगे - Olympic winners will receive the highest award
ओलंपिक पदक विजेताओं की उपलब्धियों को तुरंत मान्यता सुनिश्चित करने की कवायद के तहत खेल मंत्रालय ने आज कहा कि आगामी रियो खेलों के पदक विजेताओं के नाम पर इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया है जिससे कि खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक जीतने के अपने प्रदर्शन के बाद पूरे एक साल तक इंतजार नहीं करना पड़े।
 
व्यक्तिगत वर्ग के पदक विजेता जिन्हें पहले राजीव गांधी खेल रत्न नहीं मिला है उनके नाम पर देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, 'टीम स्पर्धाओं के पदक विजेताओं, जिन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में देश के लिए टीम द्वारा जीते गए पदक में अहम भूमिका निभाई है जैसे गोलों की संख्या, गोलों का बचाव आदि और जिन्हें अतीत में अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला है, उनके नाम पर अर्जुन पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनिर्बाण लाहिड़ी यूएस ओपन के लिए क्वालीफाई