गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. olympic, rio 2016, security arrangement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (18:24 IST)

ओलंपिक के लिए रियो में अभी से सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ओलंपिक के लिए रियो में अभी से सुरक्षा के कड़े इंतजाम - olympic, rio 2016, security arrangement
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील में अगले वर्ष होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन से करीब 53 सप्ताह पहले ही यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है जबकि मेजबान स्थल रियो में 2012 लंदन ओलंपिक से करीब दोगुने सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
ब्राजील के सुरक्षा अधिकारी आंद्रेई अगस्तो रोड्रिग्स ने बताया कि सुरक्षा गार्डों, प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों और  प्रवर्तन अधिकारियों समेत कुल 85 हजार लोगों की नियुक्ति की जाएगी। 
 
उन्होंने बताया कि यह संख्या लंदन ओलंपिक में नियुक्त किए गए सुरक्षा अधिकारियों की तुलना में करीब  दोगुनी होगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गंदी बस्तियों को ढंकने के लिए अभी तक किसी तरह  का विचार नहीं किया गया है तथा हम सहयोग के तौर पर काम करते हैं और काम करने के लिए यही  हमारी कुंजी है।
 
रियो डी जेनेरियो की गिनती उसके सुंदर समुद्र तटों के अलावा हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भी की जाती है,  हालांकि पिछले कुछ वर्षों के भीतर हिंसा के मामलों में काफी कमी आई है लेकिन इसके लिए गंदी  बस्तियां और कस्बे भी आसपास बस गए हैं, जो ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थलों के नजदीक हैं।
 
रियो के सुरक्षा प्रमुख जोस मरियानो बेल्त्रामे ने बताया कि वर्ष 2007 में रियो शहर देश के हिंसाग्रस्त  क्षेत्रों की सूची में दूसरे स्थान पर था, जो कि अब 23वें नंबर पर है। हमें पूरी उम्मीद है कि यहां  शानदार तरीके से खेलों का आयोजन होगा जिस तरह अन्य खेलों का आयोजन पहले किया गया है।
 
खेलों के लिए नियुक्त रक्षा मंत्रालय के विशेष सहायक जनरल लुईस फेलिप लिन्हारेस ने कहा कि किसी  भी तरह के संगठित हमलों को रोकने के लिए शहर में ही एक एकीकृत केंद्र बनाया जाएगा। पूरी दुनिया  में आतंकवादी हमलों का खतरा है लेकिन हम उसे ध्यान में रखते अन्य कदम उठा रहे हैं।
 
सरकार के खिलाफ देश में होने वाले प्रदर्शन और धरनों की संभावना को देखते हुए भी कदम उठाए  जाएंगे। वर्ष 2013 में कन्फेडरेशन कप टूर्नामेंट के दौरान लाखों की संख्या में ब्राजीली नागरिक बस  किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे जिसके बाद प्रदर्शन खेलों पर किए खर्च और  स्वास्थ्य, शिक्षा तथा ट्रांसपोर्ट जैसे मुद्दों की ओर बढ़ गया था। 
 
हालांकि ब्राजील सरकार का मानना है कि वह नागरिकों को मिले शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अधिकार का  सम्मान करती है।
 
रियो में ओलंपिक खेलों की शुरुआत अगले वर्ष 5 अगस्त से होगी। (वार्ता)