गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic Greco-Roman wrestler, world Olympic qualifying
Written By
Last Modified: इस्तांबुल , शुक्रवार, 6 मई 2016 (22:53 IST)

ग्रीको रोमन पहलवान ओलिंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम

ग्रीको रोमन पहलवान ओलिंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम - Olympic Greco-Roman wrestler, world Olympic qualifying
इस्तांबुल। भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों के लिए दूसरे विश्व ओलिंपिक क्वालीफाइंग में आज का दिन निराशाजनक रहा जब गुरप्रीतसिंह को अधिक भार के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया जबकि टीम के उनके अन्य साथी यहां अपने वजन वर्गों में ओलिंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम रहे।
मौजूदा टूर्नामेंट ओलिंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है और प्रत्येक वजन वर्ग में केवल शीर्ष दो पहलवानों को ही रियो खेलों के लिए कोटा मिलेगा। गुरप्रीत का ग्रीको रोमन 75 किग्रा भार वर्ग के लिए 500 ग्राम वजन अधिक पाया गया और इसके बाद उन्हें आयोग्य घोषित कर दिया गया। अन्य भारतीयों को प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
रविंदर खत्री को 85 किग्रा वर्ग में लिथुआनिया के लाइमुटिस एडोमेटिस के खिलाफ 6-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि नवीन को 130 किग्रा में बुल्गारिया के मतोदिएव मिलोस्लाव यूरिएव ने एकतरफा मुकाबले में 9-0 से हराया।
 
रविंदर सिंह (59 किग्रा) और सुरेश यादव (66 किग्रा)  को क्वालीफिकेशन राउंड में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा। रविंदर को जार्जिया के रेवाज लाशखी ने 8-0 से हराया जबकि सुरेश को फ्रांस के आर्तक मर्गार्यन के खिलाफ 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की पांचवीं जीत