मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympian auctions medal to fund three-year-old's cancer
Written By
Last Modified: वरसा , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (08:08 IST)

कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए बेच दिया रियो ओलंपिक में जीता पदक...

कैंसर पीड़ित बच्चे के लिए बेच दिया रियो ओलंपिक में जीता पदक... - Olympian auctions medal to fund three-year-old's cancer
वरसा। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पोलैंड के चक्का फेंक खिलाड़ी पिओत्र मालाचोवस्की ने कैंसर से पीड़ित तीन साल के एक बच्चे के इलाज के लिए इस हफ्ते अपना पदक नीलाम कर दिया।
 
33 साल के विश्व चैंपियन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ओलेक नाम के इस लड़के की मां ने उन्हें एक पत्र भेजा था जिसे पढ़ने के बाद उन्होंने अपना पदक नीलाम करने का फैसला किया। उसकी मां ने पत्र में लिखा था कि ओलेक पिछले दो साल से आंख के कैंसर से जूझ रहा है और न्यूयार्क में किया जाने वाला इलाज उसके लिए एकमात्र उम्मीद है।
 
मालाचोवस्की ने पहले नीलामी की घोषणा करते हुए लिखा, 'मैं रियो में स्वर्ण पदक के लिए खेला था। आज मैं सब से उससे भी कहीं ज्यादा अनमोल चीज के लिए लड़ने की अपील करता हूं।'
 
उन्होंने लिखा, 'अगर आप मेरी मदद करेंगे तो मेरा रजत पदक ओलेक के लिए स्वर्ण से भी ज्यादा कीमती बन सकता है।' चक्का फेंक खिलाड़ी ने बाद में पदक का खरीददार मिलने की बात कहते हुए लिखा, 'मैं सफल रहा।' (भाषा)