शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. novak djokovic, Maria Sharapova, rome masters champions
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2015 (15:09 IST)

जोकोविच और शारापोवा बने रोम मास्टर्स चैंपियन

जोकोविच और शारापोवा बने रोम मास्टर्स चैंपियन - novak djokovic, Maria Sharapova, rome masters champions
रोम। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन  स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को छकाते हुए अपना चौथा रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीत लिया  जबकि महिलाओं में तीसरी सीड रूस की मारिया शारापोवा यहां तीसरी बार चैपियन बनने में सफल रही।
जोकोविच ने फेडरर को लगातार सेटों में 76 मिनट में 6-4, 6-3 से हराकर पुरुष एकल का मुकाबला  जीत ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से पहले क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में अपनी धमाकेदार चौथी जीत दर्ज की। महिला  एकल फाइनल में शारापोवा ने शुरुआती झटके से उबरते हुए स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो के खिलाफ  4-6, 7-5, 6-1 से जीत दर्ज कर तीसरी बार रोम मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट से हटे 7 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल की अनुपस्थिति  में सर्बियाई खिलाड़ी ने बिना किसी गलती के क्ले कोर्ट पर जीत दर्ज की और फेडरर को रोम मास्टर्स के  फाइनल में उनकी चौथी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया। इस जीत के साथ ही शीर्ष वरीय जोकोविच  रोलां गैरों में खिताब के दावेदार बन गए हैं।
 
महिलाओं में विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी नवारो ने करियर के दूसरे खिताब के लिए बेहतरीन  शुरुआत के साथ 6-4 से सेट अपने नाम कर बढ़त बनाई जबकि दूसरे सेट में भी कमाल का प्रदर्शन कर  मैच को बराबरी पर बनाए रखा।
 
दूसरे सेट में एक समय स्कोर 5-5 पर था लेकिन शारापोवा ने लगातार 8 अंक लेकर सेट जीता। लेकिन  निर्णायक सेट में नवारो फिर लय से भटक गई और रूसी खिलाड़ी ने अपने करियर का 35वां टूर्नामेंट  जीत लिया। (वार्ता)