सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic left the court
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (19:36 IST)

वावरिंका अमेरिकी ओपन के अंतिम 8 में, 2 सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने छोड़ा कोर्ट

वावरिंका अमेरिकी ओपन के अंतिम 8 में, 2 सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने छोड़ा कोर्ट - Novak Djokovic left the court
न्यूयॉर्क। शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने स्टान वावरिंका के खिलाफ पहले 2 सेट गंवाने के बाद कोर्ट छोड़ दिया जिससे 3 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के वावरिंका अमेरिकी ओपन के अंतिम 8 में पहुंच गए।
 
पिछले 5 में से 4 ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच को बाएं कंधे में चोट लगी थी। वावरिंका ने 2016 अमेरिकी ओपन फाइनल में जोकोविच को हराया था। अन्य मैचों में रोजर फेडरर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि रूस के 5वीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
 
सिनसिनाटी में खिताब जीतने वाले और मांट्रियल तथा वॉशिंगटन में उपविजेता रहे मेदवेदेव का सामना वावरिंका से होगा। उन्होंने 118वीं रैंकिंग वाले जर्मन क्वालीफायर डोमिनिक कोफर को 3-6, 6-3, 6-2, 7-6 से हराया।
 
वहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने बेल्जियम के 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को सिर्फ 79 मिनट में 6-2, 6-2, 6-0 से हराकर 13वीं बार अंतिम 8 में प्रवेश किया। अब उनका सामना 78वीं रैंकिंग वाले दिमित्रोव से होगा जिसने ऑस्ट्रेलिया के 38वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डे मिनोर को 7-5, 6-3, 6-4 से हराया।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच को हैट्रिक चूकने का मलाल, फिर भी वे खुश