शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. National Squash Championships, Sourav Ghosal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (16:43 IST)

राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे 554 खिलाड़ी

राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे 554 खिलाड़ी - National Squash Championships, Sourav Ghosal
नई दिल्ली। देश के नंबर एक सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा सहित 554 खिलाड़ी 23 से 26 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में होने वाली एचसीएल 74वीं राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
       
भारतीय स्‍क्‍वॉश रैकेट महासंघ (एसआरएफआई) के राष्ट्रीय स्‍क्‍वॉश विकास अधिकारी हरीश प्रसाद और एचसीएल कॉर्पोरेशन के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर सुंदर महालिंगम ने देश के नंबर एक खिलाड़ियों सौरभ घोषाल और जोशना चिनप्पा की मौजूदगी में मंगलवार को यह घोषणा की।
       
हरीश ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 554 खिलाड़ी नौ अलग-अलग वर्गों में मुकाबलों के लिए उतरेंगे। टूर्नामेंट में 11 लाख रुपए से अधिक की पुरस्कार राशि दी जाएगी और पुरुष तथा महिला विजेता को एक समान पुरस्कार राशि मिलेगी। 
       
पुरुष वर्ग में 312 खिलाड़ी और महिलाओं में 65 खिलाड़ी उतरेंगी। चैंपियनशिप नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी और आठ शीर्ष खिलाड़ी पुरुष, महिला तथा प्रोफेशनल कोच वर्गों में पुरस्कार राशि के लिए भिड़ेंगे। शीर्ष खिलाड़ियों को रैंकिंग अंक भी मिलेंगे, जो उनके संबंधित आयु वर्गों की राष्ट्रीय रैंकिंग सूची में जोड़े जाएंगे। 
        
पिछले 16 वर्षों में 15 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप खेल चुकी जोशना ने इस मौके पर कहा राष्ट्रीय टूर्नामेंट मेरे लिए सर्वाधिक महत्व रखते हैं और व्यस्त कैलेंडर के बावजूद मैं इसमें खेलने के लिए समय निकालती हूं। मैंने जूनियर राष्ट्रीय खिताब 10 साल की उम्र में, महिला राष्ट्रीय खिताब 12 साल की उम्र में और पहला राष्ट्रीय खिताब 14 साल की उम्र में जीता था। यह टूर्नामेंट मेरे लिए सर्वोच्च है।
         
सौरव ने भी कहा, देश के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना मेरे लिए नैतिक जिम्मेदारी है। इस टूर्नामेंट का महत्व तभी है जब देश के शीर्ष खिलाड़ी इसमें खेलें। राष्ट्रीय टूर्नामेंट के महत्व को बनाए रखने के लिए सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इसमें खेलना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
झांझरिया-सरदार बनेंगे खेल रत्न, 17 खिलाड़ी अर्जुन