शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. National ranking table tennis championship
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (18:41 IST)

नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप इंदौर में

नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप इंदौर में - National ranking table tennis championship
इंदौर। 12 सालों के लंबे अंतराल के बाद इंदौर में 6 से 11 अक्टूबर तक अग्रवाल ग्रुप तथा चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्‍यूशन द्वारा प्रायोजित नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (सेंट्रल झोन) खेली जाएगी। चैम्पियनशिप का आयोजन अभय प्रशाल में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा किया जाएगा, जिसमें देश के टॉप रैंकिंग खिलाड़ियों समेत विभिन्न राज्यों के 800 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। 
उक्त जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष तथा आयोजन समिति के संरक्षक अभय छजलानी ने दी। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप के विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को 5 लाख 76 हजार की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 
 
श्री छजलानी ने यह भी बताया कि चैम्पियनशिप का अनुमानित व्यय लगभग 20 लाख रुपए है। अग्रवाल ग्रुप, चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्‍यूशन तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के साथ ही साथ धोलागिरी चाय, स्टेग इंटरनेशनल एवं कैनरा बैंक प्रतियोगिता के सह प्रायोजक होंगे। 10 तथा 11 अक्टूबर को दूरदर्शन पर इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। सेंट्रल झोन का आयोजन मध्यप्रदेश में 27वीं बार और इंदौर में 17वीं बार किया जा रहा है। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी और महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि चैम्पियनशिप में पुरुष तथा महिला एकल वर्ग के साथ ही यूथ, जूनियर, सब जूनियर तथा कैडेट बालक-बालिकाओं के मुकाबले भी खेले जाएंगे। 
 
एक सवाल के जवाब में आचार्य ने बताया कि 2 अक्टूबर को पता चल सकेगा कि कौन-कौन से टेबल टेनिस स्टार इंदौर आ रहे हैं, क्योंकि भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने इस नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए ऑनलाइन एंट्री भेजने का फैसला किया है।
 
मध्यप्रदेश की संभावनाओं के बारे में आचार्य ने कहा कि सब जूनियर वर्ग में अनुषा कुटुम्बले के अलावा खुशी जैन, पुरुष वर्ग में प्रतीश जंजीरे के मुख्य ड्रॉ में खेलने की पूरी आशा है। 
 
अग्रवाल ग्रुप के को-ऑर्डिनेटर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक हम शहर में शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे थे। हमने मप्र टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य से चर्चा की कि हम बड़े स्तर पर खेलों से जुड़ना चाहते हैं। चूंकि मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय जी के नेतृत्व में शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में टेबल टेनिस की अच्छी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, लिहाजा हमने नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का प्रायोजन स्वीकार कर लिया। 
 
खुद राज्य स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे श्रीवास्तव ने यह भी घोषणा की कि अग्रवाल समूह इस चैम्पियनशिप में टॉप के तीन खिलाड़ियों को बीकॉम, बीई, एमबीए में नि:शुल्क प्रवेश देगा। इन खिलाड़ियों से कोई ट्‍यूशन फीस नहीं ली जाएगी। 
 
पत्रकार वार्ता में मौजूद संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक ने बताया कि चैम्पियनशिप के मुख्य निर्णायक केरल के एन. गणेशन और अनिल दुबे के साथ ही 30 निर्णायक मुकाबलों का संचालन करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने जयेश आचार्य को स्पर्धा निदेशक नियुक्त किया है। 
 
स्पर्धा हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें सर्वश्री अभय छजलानी, ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, यशवंत पंतोजी, आलोक खरे, डॉ. दिवाकर शाह, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, प्रमोद गंगराड़े, राजेश शाक्य, नीलेश वेद, गौरव पटेल, अशोक भोपालकर, नरेन्द्र शर्मा तथा प्रमोद सोनी शरीक किए गए हैं। (वेबदुनिया न्‍यूज)