शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nadal in US Open
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (14:53 IST)

नडाल, कर्बर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

नडाल, कर्बर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में - Nadal in US Open
न्यूयॉर्क। स्पेन के रफेल नडाल और जर्मनी की एंजेलिक कर्बर भीषण गर्मी के बीच अपने अपने मुकाबले जीतकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई जबकि फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को डॉक्टर की सेवाएं लेनी पड़ी।
 
2010 और 2013 के चैम्पियन नडाल ने पहले दौर में उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया। अब उनका सामना इटली के आंद्रियास सेप्पी से होगा।
 
कलाई की चोट के कारण नडाल फ्रेंच ओपन से जल्दी बाहर हो गए थे और विम्बलडन नहीं खेले थे लेकिन रियो ओलंपिक में युगल में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने वापसी की।
 
दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन कर्बर उस समय स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग से 6-0, 1-0 से आगे चल रही थी जब स्लोवेनियाई खिलाड़ी ने कोर्ट छोड़ दिया। अब कर्बर का सामना क्रोएशिया की मिरजाना लुचिच बारोनी से होगा।
 
स्पेन की तीसरी वरीयता प्राप्त मुगुरूजा ने बेल्जियम की क्वालीफायर एलिसे मर्टेंस को 2-6, 6-0, 6-3 से हराया लेकिन उसे पहले सेट के बाद डाक्टर की मदद लेनी पड़ी। अब मुगुरूजा का सामना लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा से होगा।
 
फ्रांस के 13वीं वरीयता प्राप्त रिचर्ड गास्केत को ब्रिटेन के 84वीं रैंकिंग वाले काइल एडमंड ने 6-2, 6-2, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
 
 
अमेरिका के 20वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनेर ने 18 बरस के हमवतन फ्रांसिस टियाफो को 3-6, 4-6, 7-6, 6-3, 7-6 से मात दी। क्रोएशिया के सातवीं वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने ब्राजील के रोजेरियो डुट्रा सिल्वा को 6-4, 7-5, 6-1 से हराया। फ्रांस के 10वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स ने लक्जेमबर्ग के जाइल्स मूलर को 6-4, 6-2, 7-6 से मात दी।
 
2004 की चैम्पियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने 58 मिनट तक चले मैच में फ्रांसिस्का शियावोन को 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। युगल विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने येलेना ओस्तापेंको को 7-5, 6-3 से हराया जबकि दो बार की उपविजेता कैरोलिन वोज्नियाकी ने अमेरिकी क्वालीफायर टेलर टाउनसेंड को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
करतार सिंह का उदित राज को करारा जवाब