मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mumtaz Khan awarded as the rising star on the hockey turf at optimum level
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (17:51 IST)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मुमताज खान बनी सबसे चमकता युवा सितारा, FIH ने दिया अवार्ड

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मुमताज खान बनी सबसे चमकता युवा सितारा, FIH ने दिया अवार्ड - Mumtaz Khan awarded as the rising star on the hockey turf at optimum level
लुसाने: भारत की युवा हॉकी खिलाड़ी मुमताज़ ख़ान को ‘एफआईएच साल 2021-22 का उभरता हुआ महिला सितारा’ पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। एफआईएच ने बताया कि मुमताज़ ने बेल्जियम की शारलोट एंग्लेबर्ट को केवल तीन अंकों से हराया। मुमताज़ को वोटिंग के बाद कुल 32.9 अंक मिले जबकि एंग्लेबर्ट 29.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। नीदरलैंड की लूना फोक (16.9 अंक) ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मुमताज़ ने जीत के बाद कहा, “ मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने यह पुरस्कार जीत लिया है। यह पिछले एक साल में पूरी टीम की मेहनत है, जो रंग लाई है। मैं अपनी जीत का श्रेय अपनी टीम को देती हूं। मुझे लगता है कि यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि मैंने पिछले एक साल में ट्रेनिंग ग्राउंड पर जो पसीना बहाया है, उससे मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिली है। ”उन्होंने कहा,“ यह केवल मेरे करियर की शुरुआत है। मैं सीखने की प्रक्रिया को जारी रखूंगी और अपना खेल बेहतर करने के लिये मेहनत करती रहूंगी। ”
मुमताज़ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी के दरवाज़े पर एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप 2022 में दस्तक दी, जहां उनके खेलने के अनूठे तरीके और गोल करने की क्षमता ने सभी को आकर्षित किया।वह जूनियर विश्व कप के आठ मैचों में छह गोल करके भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं। साथ ही वह विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी तीसरे स्थान पर थीं।

वह टूर्नामेंट में केवल नीदरलैंड के खिलाफ गोल करने में विफल रही थीं। मुमताज ने इंग्लैंड के खिलाफ कांस्य पदक मैच को 2-2 से ड्रॉ करवाने के लिये भारत के दोनों गोल किए, हालांकि टीम शूट-आउट में हार गयी।
लखनऊ निवासी मुमताज़ ने अपने खेल करियर की शुरुआत एक ट्रैक एथलीट के रूप में की थी, जो उनके चुस्ती-फुर्ती भरे खेल में जाहिर भी होता है। उन्होंने विश्व कप में अपने ज्यादातर गोल अपनी रफ्तार की बदौलत ही किये थे।
मुमताज़ हीरो एफआईएच हॉकी 5एस लीग 2022 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने अपना हुनर दिखाते हुए चार मैचों में पांच गोल किये।लालरेम्सियामी (2019) और शर्मिला देवी (2020-21) के बाद मुमताज पुरस्कार जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला हैं। इसी बीच, फ्रांस के टिमोथी क्लेमेंट को पुरुषों की श्रेणी में एफआईएच साल का उभरता हुआ सितारा नामित किया गया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गेंदबाजी