मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MaryKom
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (09:58 IST)

रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले लूंगी- मैरीकॉम

रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले लूंगी- मैरीकॉम - MaryKom
नई दिल्ली। पांच बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक की पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम सोमवार को ऐलान किया कि वह 2016 के रियो ओलंपिक के बाद मुक्केबाजी को अलविदा कह देंगी।
 
मैरीकॉम ने कहा कि मेरा सपना देश के लिए रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है और मैं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी भरसक कोशिश करूंगी। तीन बच्चों की मां होने के बाद यह सब करना आसान नहीं होता है लेकिन मेरे अंदर एक जज्बा है जो मुझे प्रेरित करता है कि मैं इस लक्ष्य को पूरा करूं।
 
उन्होंने कहा कि 2016 रियो ओलंपिक के बाद मैं खेल से संन्यास ले लूंगी और अपनी फाउंडेशन के जरिये कई और मैरीकॉम तैयार करने पर ध्यान लगाऊंगी।
 
गत वर्ष इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली मैरीकॉम ने कहा कि इस वर्ष एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के रूप में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाले दो टूर्नामेंट होने वाले है।
 
एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सीधे ओलंपिक का टिकट मिलेगा जबकि विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर ओलंपिक टिकट मिल जाएगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं एशियाई चैंपियनशिप में ही स्वर्ण जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लूं।
 
मैरीकॉम ने अभी तक अपनी पूरी ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। फिलहाल उनका ध्यान सिर्फ अपनी फिटनेस पर लगा हुआ  है। (वार्ता)