गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :न्यूयॉर्क , रविवार, 7 सितम्बर 2014 (18:40 IST)

हिंगिस का सपना टूटा, मकरोवा-वेसनिना बनीं चैंपियन

us_women
न्यूयॉर्क। इकटेरिना मकरोवा और इलेना वेसनिना ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीतकर मार्टिना हिंगिस का 12 साल बाद पहला ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
 
मकरोवा और वेसनिना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में स्विट्जरलैंड की 33 वर्षीय हिंगिस और इटली की उनकी जोड़ीदार फ्लेविया पेनेटा की गैर वरीय जोड़ी को शुरुआती सेट गंवाने के बावजूद 2-6, 6-3, 6-2 से हराया।
 
हिंगिस ने अपना आखिरी युगल खिताब 2002 में जीता था। उन्होंने तब रूस की अन्ना कूर्निकोवा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महिला युगल का खिताब अपने नाम किया था।
 
मकरोवा और वेसनिना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम युगल खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन में खिताबी जीत दर्ज की थी। (भाषा)
 
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।